featured Breaking News देश

भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

Modi Ruhani भारत-ईरान के बीच चाबहार बंदरगाह समेत 12 समझौतों पर हस्ताक्षर

तेहरान। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईरान के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन सोमवार को यहां राष्ट्रपति हसन रूहानी से मुलाकात की। भारत-ईरान के बीच 12 समझौते हुए हैं। इसमें महत्वपूर्ण चाबहार पोर्ट पर भी समझौता हुआ है। इसके अलावा पर्यटन और हिंदी की पढ़ाई पर भी बातचीत हुई है। इसके अलावा रेलवे को लेकर भी समझौता हुआ है। भारत ईरान के चाबहार मुक्त व्यापार क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने (एल्यूमीनियम स्मेल्टर से लेकर यूरिया संयंत्र तक) के लिए अरबों डॉलर का निवेश करेगा, जिसके लिए दोनों देशों के बीच समझौता हुआ।

यह पोर्ट दोनों देशों के लिए अहम है। इसके लिए 500 मिलियन डॉलर का समझौता हुआ है। पीएम मोदी ने रूहानी को भारत आने का न्यौता दिया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-ईरान एक दूसरे के सुख-दुख में साथी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ईरान में अपने शानदार स्वागत के लिए शुक्रिया भी कहा उन्होंने कहा कि ईरान के साथ समझौतों से एक नया अध्याय शुरु होगा।

मोदी ने कहा कि ईरान हमारा पुराना दोस्त है, मुझे यहां आने से खुशी हो रही है। दोनों देश एक-दूसरे के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। वहीं ईरान के राष्ट्रपति रूहानी ने कहा कि भारत के साथ हमारे रिश्ते बेहज अहम हैं, भारत के साथ हमारे अच्छे आर्थिक संबंध हो सकते हैं हमारा जोरस पर्यटन बढ़ाने पर होगा।

Related posts

विधानसभा चुनाव: हिमाचल के चंबा में राहुल गांधी करेंगे रैली

Rani Naqvi

दिवंगत एम्बुलेंस कर्मियों के परिजनों को मिली 85 लाख की सहायता राशि

Shailendra Singh

आर्थिक पैकेज पर राहुल गांधी का तंज, कहा- ये पैकेज नहीं, एक और ढकोसला !

pratiyush chaubey