featured दुनिया देश

NIA की छापेमारी जब्त हुए हिजबुल और लश्कर के जरूरी दस्तावेज

nia NIA की छापेमारी जब्त हुए हिजबुल और लश्कर के जरूरी दस्तावेज

टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने कश्मीर, दिल्ली और हरियाणा में कई जगह छापेमारी की। टीम घाटी में 14 और दिल्ली में 8 जगहों पर छापेमारी की है। पूर्व अलगाववादी नेता नईम अहमद के घर पर भी एनआईए का छापा पड़ा है। नईम अहमद ने स्टिंग में पाकिस्तान से रुपए लेने की बात कबूली है, ऐसे में उन्हें हुर्रियत से बेदखल कर दिया गया था। एनआईए की छापेमारी में 1.15 करोड़ रुपए , संपत्ति से संबंधित कई जरूरी दस्तावेज, लश्कर ए तैयबा के लेटर हेट, लैपटॉप, पेन ड्राइव को बरामद किया गया है।

nia NIA की छापेमारी जब्त हुए हिजबुल और लश्कर के जरूरी दस्तावेज

एनआईए टीम जम्मू कश्मीर में हुए विध्वंस मामले में हाफिज सईद और अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के हाथ होने की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नईम खान का नाम भी इस मामले में शामिल है। उन्हें टीवी शो में पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से पैसे लेने की बात कबूली है। एनआईए ने संबंधित मामले पर FIR दर्ज कराई है।

एनआईए की छापेमारी में अभी तक श्रीनगर और दिल्ली से करोड़ों रूपए की बरमदगी की खबर सामने आई है। हुर्रियत के जिन नेताओं पर एनआईए ने छापेमारी की है उसमें जावेद गाजी बाबा, नईम खान, बिट्टी कराटे शामिल हैं, जिनसे एनआईए ने पूछताछ की थी। इससे पहले अलगाववादी नेता बिट्टा कराटे, गाजी, नईम अहमद ने पूछताछ के दौरान एनआईए के सामने एक बड़ा खुलासा किया था। सूत्रों के अनुसार खुलासे में यह बताया गया था कि सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान की तरफ से पैसे दिए जाते थे।

Related posts

उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण

mahesh yadav

असहिष्णु शक्तियों से सख्ती से निपटने की जरूरत: राष्ट्रपति

bharatkhabar

सुशील मोदी का लालू पर वार, बोले- बालू माफिया करता है आर्थिक मदद

Rani Naqvi