featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण

उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण

उत्तराखंडः सूबे में पशुपालकों और किसानों को लेकर राज्य सरकार ने एक बड़ा अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेला का आयोजन राजधानी देहरादून के परेड ग्राउंड में किया है। इस आयोजन का उद्घाटन खुद सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया है। मेले के दूसरे दिन सूबे के कृषि एवं उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध उनियाल भी मेले में पहुंचे। देश भर से आए किसानों एवं दुकानदारों को संबोधित किया।

 

उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण
उत्तराखंडः कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया अन्तर्राष्ट्रीय पशु एवं कृषि मेले का निरीक्षण

 

इसे भी पढ़ेःउत्तराखंडःस्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद का निधन, 22 जून से बैठे थे अनशन पर

मेले में हर स्टॉल पर कृषि से सम्बन्धित दुकानों और स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने हर स्टॉल से जानकारियां एकत्रित की।मेले में आकर्षण के केन्द्र बनी भैसें की फैशन परेड का भी कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने निरीक्षण किया। इस दौरान आए पशु पालकों और किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने राज्य सरकार की कई योजनाओं को साझा किया।मेले में आए किसानों और पशु पालकों के लिए बेहतर सुविधाएं और राज्य सरकार की योजनाओं की जहां जानकारी उपलब्ध हो रही है।वहीं पर उनके काम में आने वाले सामानों मसलन खाद और कृषि यंत्रों के साथ अन्य स्टॉल भी आकर्षण का केन्द्र बने हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों सूबे में निवेश को लेकर एक महा कुंभ का आयोजन किया गया था।इस महाकुंभ में कई विभागों और कई क्षेत्रों में सूबे में निवेश की संभावनाएं बनी है।लेकिन सूबे के कृषि उत्पादों और प्रचुर मात्रा में फैले बागानों के चलते बड़े निवेश फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश को लेकर आगे आयें हैं।इन्ही बातों को लेकर भारत खबर के विशेष संवाददाता अजस्र पीयूष ने सूबे के कृषि और उद्यान व खाद्य प्रसंस्करण मंत्री सुबोध उनियाल से खास मुलाकात कर जानकारियां साझा कीं।

आपको बता दें कि उन्यान भारत खबर से बातचीत में बताया कि फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर है।उन्होंने बताया कि 2 लाख एकड़ पर फार्मिंग करने जा रहैं उन्होंने कहा कि सूबे में जिस क्षेत्र में जेसी क्लाइमेट (जलवायु) होगी उसी तरह की कृषि विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौ प्रतिशत लोग अपना निवेश करेंगे। राज्य में प्रोसेसिंग के लिए उन्होंने आपार संभावनाएं बतायीं हैं। उन्होंने कहा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों को विभिन्न वैली के विकसित करेंगे।

वीडियों देंखेः

महेश कुमार यादव

Related posts

यौन शोषण पर सजा, कैदी नंबर 1997 होगा राम रहीम 

Pradeep sharma

Jammu Kashmir: पहलगाम के पास बड़ा हादसा, ITBP की बस खाई में गिरी, 6 जवान शहीद

Nitin Gupta

दीपा कर्माकर का त्रिपुरा में शानदार स्वागत

bharatkhabar