दुनिया featured देश

पृथ्वी-2 मिसाइल का हुआ सफल प्रायोगिक परीक्षण

2 1496302927 1 पृथ्वी-2 मिसाइल का हुआ सफल प्रायोगिक परीक्षण

नई दिल्ली। भारत ने देश में निर्मित एवं परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल परीक्षण शुक्रवार को किया। सेना ने इस्तेमाल के दौरान इसका परीक्षण किया।

2 1496302927 1 पृथ्वी-2 मिसाइल का हुआ सफल प्रायोगिक परीक्षण

सूत्रों ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने में सक्षम और 350 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल का परीक्षण सुबह करीब 9.50 पर यहां चांदीपुर में एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) के परिसर तीन से मोबाइल लॉन्चर के माध्यम से किया गया. उन्होंने कहा कि इस अत्याधुनिक मिसाइल का परीक्षण सफल रहा और मिशन के लक्ष्य पूरे हुए।
सूत्रों की मानें तो मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर ओडिशा के तट के निकट स्थित स्थित टेलीमेट्री स्टेशनों, डीआरडीओ रडारों और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम्स ने नजर रखी. बंगाल की खाड़ी में निर्धारित प्रभाव बिंदु के निकट तैनात पोत पर सवार टीम ने टर्मिनल गतिविधियों एवं मिसाइल के समुद्र में उतरने की निगरानी की इससे पहले 21 नवंबर 2016 को इसी जगह से पृथ्वी दो मिसाइलों का एक के बाद एक परीक्षण किया गया था।

Related posts

Jet Airways फिर से उड़ान भरने के लिए तैयार, जानें कब से यात्री कर पायेंगे सफर

Kalpana Chauhan

असम दौरे पर पहुंचेंगे पीएम मोदी, 7 कैंसर अस्पताल की देंगे सौगात

Neetu Rajbhar

राष्ट्रपति के अभिभाषण से बजट सत्र शुरू होगा, जेटली का पिटारा 1 फरवरी को खुलेगा

Rani Naqvi