featured देश

EVM चैलेंज के जवाब में आम आदमी पार्टी का हैकेथॅान

evm machine EVM चैलेंज के जवाब में आम आदमी पार्टी का हैकेथॅान

नई दिल्ली। 3 जून को चुनाव आयोग के ईवीएम चैलेंज के खिलाफ आप पार्टी अपना हैकेथॅान कराने जा रही हैं। आप का कहना हैं कि चुनाव आयोग के ही शर्तों के अनुसार वो अपनी मशीन को टेंपर करने के लिए देश के सामने रखेगी जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों विशेषज्ञों और चुनाव आयोग को भी न्योता दिया जाएगा।

evm machine EVM चैलेंज के जवाब में आम आदमी पार्टी का हैकेथॅान

आम आदमी पार्टी की तरफ से गुरुवार को प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज मीडिया से रुबरु हुए उन्होनें बताया कि आप पार्टी भी चुनाव आयोग के साथ ईवीएम चैलेंज पेश करने की तैयारी में हैं। शर्तें वही होंगी जो चुनाव आयोग की हैं।

 

सौरभ भरद्वाज ने ये भी कहा कि हम सबको बुलाएंगे, चुनाव आयोग को भी आमंत्रित करेंगे और देश भर के तकनीक के जानकारों को भी बुलाएंगे हम इनकी हक़ीकत सबके सामने रखना चाहते हैं।
आम आदमी पार्टी इस चैलेंज के लिए चुनाव आयोग की ही तरह चार घंटों का वक्त देगी और साथ ही बटन दबाकर या फिर किसी दूसरी डिवाइस से हैक करने दिया जाएगा।

 

वही दूसरी तरफ बीजेपी ने आप की इस पूरी कवायद को ड्रामा करार दिया हैं, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है आदमी पार्टी रोज़ कुछ नई नौटंकी करती है इनको संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है।

Related posts

पीएम मोदी की केरल में रैली, दे सकतें हैं उरी आतंकी हमले पर बयान

shipra saxena

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास का निधन, सीएम नवीन पटनायक ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

Rahul

इसरो के नए स्पेस लॉन्चर का काउंटडाउन शुरू, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर होगी पैनी नजर

Breaking News