Breaking News featured देश

यूपीएससी 2016 के सिविल सर्विसेज के परिणाम घोषित

upsc यूपीएससी 2016 के सिविल सर्विसेज के परिणाम घोषित

नई दिल्ली। यूपीएससी 2016 के सिविल सर्विसेज के परिणाम बुधवार को घोषित हुए । इस परीक्षा में 1099 प्रतिभागियों ने सफलता पाई है। कर्नाटक की नंदिनी केआर ने इस परीक्षा में सर्वोच्च अंक लाकर सफलता का प्रथम पायदान छुआ है। वहीं अनमोल शेर सिंह दूसरे और जी रोनाकी तीसरे पायदान पर रहे हैं। हिंसा से जूझ रहे कश्मीर घाटी से भी हंदवाड़ा के गांव के एक लाल बिलाल भट्ट ने टॉप टेन में जगह बनाई है। टॉप 25 में 18 छात्र और 7 छात्राएं हैं।

upsc यूपीएससी 2016 के सिविल सर्विसेज के परिणाम घोषित

यह परीक्षा बीते साल 3 दिसम्बर से 9 दिसम्बर के बीच दो सेशन में हुई थी । इस परीक्षा के मुख्य परिणाम में 1099 सफल प्रतिभागियों में 846 पुरूष और 253 महिला प्रतिभागी रहे हैं। इस परीक्षा में 500 प्रतिभागी सामान्य वर्ग से जबकि 347 ओबीसी और 163 एससी वर्ग से है । इसके साथ ही एसटी वर्ग से 89 प्रतिभागी सफल रहे हैं। इनमें में भारतीय प्रशासनिक सेवा में 180 और भारतीय विदेश सेवा में 45 और भारतीय पुलिस सेवा में 150 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। जबकि 220 छात्रों का नाम वेटिंग लिस्ट में भी है। परिणाम यूपीएससी की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर देखे जा सकते हैं।

टॉप 10 की एक लिस्ट
1. नंदिनी के आर
2.अनमोल शेर सिंह बेदी
3. गोपालकृष्ण रोनांकी
4. सौम्या पांडेय
5. अभिलाष मिश्रा
6.कोठामासू दिनेश कुमार
7.आनंद वर्धन
8. श्वेता चौहान
9. सुमन सौरव मोहंती
10.बिला लाल मोहीउद्दीन भट

Related posts

जंग के 2 महीने पूरे, PUTIN से मिलेंगे UN महासचिव, THIRD WORLD WAR के ख़तरे की चेतावनी

Rahul

गुजरात: कांग्रेस को मिला मुद्दा, 24 घंटों के अंदर 9 बच्चों की मौत

Pradeep sharma

इंडोनेशिया के जावा में भूकंप से तबाही, अब तक 162 की मौत, 700 से ज्यादा घायल

Rahul