featured Breaking News देश राज्य

गुजरात: कांग्रेस को मिला मुद्दा, 24 घंटों के अंदर 9 बच्चों की मौत

hospital गुजरात: कांग्रेस को मिला मुद्दा, 24 घंटों के अंदर 9 बच्चों की मौत

गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस लगातार बीजेपी पर हमवा बोल रही है। ऐसे में विपक्षियों को एक और मुद्दा बीजेपी पर निशाना साधने का मिल गया है। दरअसल जानकारी है कि गुजरात के अहमदाबाद में सिविल अस्पताल में शुक्रवार से शनिवार रात तक 9 नवजात बच्चों की मौत हुई है।

hospital गुजरात: कांग्रेस को मिला मुद्दा, 24 घंटों के अंदर 9 बच्चों की मौत
hospital

इस घटना के बाद से ही बीजेपी पर आरोप लगाने का सिलसिला शुरु हो गया। हालांकि अस्पताल प्रशासन का इस घटना के बारे में कहना है कि यह कोई असामान्य घटना नहीं है। जिन नवजात बच्चों की मौत हुई है उनमें से पांच नवजातों को बाहर के अस्पताल से इस अस्पताल में रेफर किया गया था। लेकिन अन्य चार बच्चे इस अस्पताल में ही पैदा हुए थे। बताया जा रहा है कि बच्चे घातक बिमारियों से ग्रस्त थे।

 

इस मामले के बाद कांग्रेस ने सीधा बीजेपी को अपने निशाने पर लिया। इस सिलसिले में सबसे पहले कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल सामने आए। उन्होंने ट्वीट किया कि इस घटना के लिए गुजरात सरकार को जवाब देना होगा, सरकार यह स्वीकार करे कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण यह हुआ है या फिर यह मान ले कि मृतकों की माताएं कुपोषित थीं। उन्होंने इस मामले पर दुख व्यक्त किया है।

वही दूसरी तरफ अस्पताल की तरफ से कहा गया है कि कम वजन होने के कारण बच्चों की मौत हुई है। जानकारी है कि मृतक नवजातों का वजन एक किलो या उससे भी कम था। बता दें कि सामान्य बच्चे का वजन 2.5 किलो होना चाहिए। फिलहाल यह मामला राजनीति में लगातार सक्रिय होता जा रहा है।

Related posts

फैजाबाद- तीन तलाक को लेकर विनय कटियार ने दिया विवादित बयान, कहा चार शादियां करने वालों की कराओ नसबंदी

piyush shukla

राजस्थानःबिहार व UP में बालिका गृृहों में हुई घटनाओं से चौकन्नी हुई सरकार,प्रदेश में निगरानी के लिये टास्क फोर्स गठित की

mahesh yadav

LPG Cylinder Price Hike: घरेलू सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी, जानें कितनी हुईं कीमत

Rahul