featured Breaking News देश यूपी

रामलला के बाद मां सरयू का सीएम योगी ने किया वंदन

yogi ayodhya saryu रामलला के बाद मां सरयू का सीएम योगी ने किया वंदन

अयोध्या। पहली पर बतौर सीएम योगी आदित्यनाथ रामनगरी अयोध्या के दौरे पर पहुंचे है। इस दौरान संतो और महंतो के हजूम के साथ पहले तो सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी में दर्शन और पूजन किया। इसके बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई। सीएम योगी इसके बाद अयोध्या के सरयू घाट पर पहुंचे। माना जाता है कि जो मान्यता गंगा की वाराणसी है वही सरयू की अयोध्या में हैं।

yogi ayodhya saryu रामलला के बाद मां सरयू का सीएम योगी ने किया वंदन

आज सुबह अयोध्या की यात्रा पर आये सीएम योगी ने संतो महंतों के साथ पंचोपचार और वैदिक मंत्रो के साथ मां सरयू का पूजन किया। इस दौरान उन्होने ने सूचना सचिव अवनीश अवस्थी से अयोध्या के घाटों के निर्माण और हो रहे कार्यों की जानकारी भी ली। सीएम योगी ने यहां पर निरन्तर आरती की प्रथा चालू रखने के लिए भी कहा । इसके साथ ही सीएम योगी ने अयोध्या के घाटों के विकसित करने की बात भी कही।

सीएम योगी 9 घंटे के दौरे पर पहली बार सीएम योगी पहली बार अयोध्या के दौरे पर आये हैं। इसके पहले अयोध्या को लेकर केवल राजनाथ सिंङ और कल्याण सिंह का नाम ही लिया जाता रहा है। अयोध्या से सीएम योगी का जुड़ाव उनके गुरू महंत योगी अवैद्यनाथ के समय से ही रहा है। महंत अवैद्यनाथ ही रामजन्मभूमि आंदोलन के प्रणेता रहे थे।

Related posts

बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम, कोरा नदी लिफ्ट पेयजल योजना की घोषणा की

lucknow bureua

लखनऊ: जर्जर भवन में रह रहे पीएसी जवान, एडीजी ने कमिश्‍नर को लिखा पत्र

Shailendra Singh

मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई के समर्थन में आगे आया कर्मचारी संघ

bharatkhabar