featured Breaking News देश यूपी

अयोध्या को लेकर सीएम योगी का प्रेम

yogi ayodhya अयोध्या को लेकर सीएम योगी का प्रेम

अयोध्या। 90 के दशक में जब अयोध्या रामजन्मभूमि आंदोलन को लेकर पूरे विश्व की निगाहों में थी। इस वक्त योगी आदित्यनाथ की गुरू और अयोध्या के संत बाबा रामचन्द्र दास परमहंस ने इस आदोलन की अगुवाई की इस आदोलन को लेकर महंत अवैद्यनाथ ने अगुवाई करते हुए इसे व्यापक तौर पर खड़ा किया। आंदोलन के प्रणेता के तौर पर अवैद्यनाथ ने इसकी कमान अयोध्या के दिगम्बर अखाड़ा के महंत रामचन्द्र दास परमहंस को सौपी थी।

yogi ayodhya अयोध्या को लेकर सीएम योगी का प्रेम

इसके बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ हमेशा से अयोध्या आते रहे थे। इस दौरान वे कई बार हनुमानगढी और रामलला के दर्शन करने भी गये थे। योगी आदित्यनाथ अपने दौरे के दौरान दिगम्बर अखाड़ा भी जाते रहे हैं। क्योकिं दिगम्बर अखाड़े से योगी का प्रेम अपने गुरू के समय से ही रहा है। क्योंकि बाबा रामचन्द्र दास परमहंस से योगी आदित्यनाथ का बड़ा स्नेह रहा था।

इस वक्त योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अयोध्या के दौरे पर है। इस दौरान वे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ अयोध्या में हो रहे विकास का जायजा भी ले रहें है। सूबे के साथ अयोध्या के रूके विकास को भी अब योगी के दौरे से बड़ी राहत मिलने के आसार दिखने लगे हैं।

Related posts

उत्तराखंड में चली तबादला एक्प्रेस, 2 IAS-10 PCS अधिकारियों के तबादले

pratiyush chaubey

पाकिस्तान की तरफदारी कर रहा चीन…कहा पाकिस्तान ने हमेशा आतंगवाद का विरोद किया है

bharatkhabar

मिर्जापुर में बड़ा रेल हादसा टला, ट्रैक पर रखा था पत्थर

Anuradha Singh