featured देश यूपी

बीफ फेस्ट को लेकर सीएम योगी के तेवर हुए गरम

cm yogi on beerf बीफ फेस्ट को लेकर सीएम योगी के तेवर हुए गरम

लखनऊ। केरल में हुए बीफ फेस्ट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी दलों के साथ दिल्ली विश्वविद्यालय और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की घटनाओं पर बोलने वालों पर सवाल दागा है। सीएम योगी ने कहा कि आज वो लोग कहां हैं ? और इस बड़ी घटना पर मौन क्यूं साधे हुए हैं। ज्ञात हो कि सीएम योगी ने सूबे की सत्ता में आते ही पशुवध और गौवध पर सख्ती के साथ रोक लगा दी थी। साथ ही सरकार ने अवैध बूचड़खानों पर सख्त कार्रवाई करते हुए। इन्हें बंद करा दिया था।

cm yogi on beerf बीफ फेस्ट को लेकर सीएम योगी के तेवर हुए गरम

केन्द्र सरकार की ओर से पाबंदी लगाने के बाद केरल में हुए इस आयोजन में । युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता और उसके साथियों ने सार्वजनिक तौर पर एक बछड़े का वध कर दिया। इस मामले में केरल पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ मौजूद कार्यकर्ता की फोटो वायरल होने के बाद उसे पार्टी से बाहर कर दिया गया है।

बूचड़खानों में जानवरों को मारने के लिए बिक्री पर केंद्र के रोक के विरोध में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ये बीफ फेस्ट का आयोजन किया था। हांलाकि कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होने कहा है कि केरल में कल जो हुआ वह सोच से परे, निर्मम और मेरे और कांग्रेस पार्टी के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं।

 

Related posts

सावधान! बिना मूल्य लिखे पल्स ऑक्सीमीटर बेचने पर होगा मुकदमा

Shailendra Singh

कोरोना के बीच देश के इन राज्यों में टूटेगा टिड्डों का कहर सरकार ने हाई अलर्ट किया जारी..

Mamta Gautam

अलविदा 2018: भारतीय हॉकी के लिए कुछ खास नहीं रहा यह साल!

Ankit Tripathi