हेल्थ

एप्पल लेकर आ रही हॉर्ट मॉनिटरिंग ब्रेसलेट

Heart 01 एप्पल लेकर आ रही हॉर्ट मॉनिटरिंग ब्रेसलेट

न्यूयॉर्क। तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एप्पल ने एक पेटेंट एप्लीकेशन दाखिल किया है, जिसमें एक ऐसे डिवाइस की जानकारी दी गई है जो इलेक्ट्रो कार्डियोग्राफिक सिग्नल (ईसीजी) सिग्नल की माप कर दिल के स्वास्थ्य की निगरानी कर सकता है। क्यूजेड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी पेटेंट एवं ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) में दाखिल आवेदन में एप्पल ने हेल्थकेयर क्षेत्र में उतरने का संकेत दिया है।

Heart 01

यह डिवाइस एक अंगूठी या ब्रेसलेट के रूप में हो सकती है। एप्पल के डिजायनर पारंपरिक ईसीजी मशीनों को बेमानी बनाने के काम में जुटे हैं। इस डिवाइस का प्रयोग करने से पहले प्रयोक्ताओं को एक ‘नामांकन’ प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसके तहत उनके शरीर के अलग-अलग हिस्सों का रीडिंग दर्ज किया जाएगा।

एप्पल ने पिछले साल रिसर्च किट जारी किया था, जो एक ओपनसोर्स फ्रेमवर्क है। यह डॉक्टरों को अपने मरीजों का आंकड़ा आईफोन एप से इकट्ठा करने में मदद करता है।

द टेलीग्राफ को हाल में ही दिए गए साक्षात्कार में एपल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुम ने कहा कि वे ‘एप्पल की घड़ी को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) प्रक्रिया से नहीं गुजारना चाहते। लेकिन वे कुछ ऐसी चीज अपनी घड़ी में जरूर डालना चाहते हैं।’

Related posts

कोरोना वैरिएंट से ज्यादा खतरनाक है नया वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’, जानें इसके नए लक्षण और बचाव के उपाय

Rahul

Health tips: दूध में घी डालकर पीना है लाभदायक, जानकर हो जाएंगे हैरान

Saurabh

आयुष्मान योजना में लाभार्थियों को मिलेगा मुफ्त पात्रता कार्ड, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला

Yashodhara Virodai