राजस्थान

सोलर एनर्जी से रोशन होगा डूंगरपुर का शहीद पार्क

solar सोलर एनर्जी से रोशन होगा डूंगरपुर का शहीद पार्क

सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में काम कर रहे दुर्गा महिला सहायता समूह अब डूंगरपुर के शहीद पार्क को सोलर एनर्जी से रोशन करने वाला है। पीएम मोदी से सम्मानित हो चुके दुर्गा महिला स्वंय सहायता समूह से डूंगरपुर नगर परिषद ने 7 लाख रुपए का एमओयू साइन किया है। वहीं पार्क को रोशन करने के लिए स्ंवय सहायता समूह की महिलाएं खुद सोलर पैनल तैयार करेंगी।

solar सोलर एनर्जी से रोशन होगा डूंगरपुर का शहीद पार्क
आपको बता दें कि डूंगपुर जिले में जनजाति महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पूर्व में जला प्रशासन की पहल पर राजीविका और मुंबई आईआईटी के सहयोग से महिला समूहों के जरिए सोलर लेंप बनाया गया था। जिसके प्रयास में 60 हजार लैंपों का निर्माण हुआ था। वही इस परियोजना की सफलता के बाद जिला प्रशासन के प्रोत्साहन पर डूंगपुर जिला मुख्यालय पर दुर्गा के नाम से मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है।

Related posts

मनमोहन सिंह बोले, डर रहा हूं कि भय की राजनीति उम्मीदों पर हाबी न पड़ जाए

bharatkhabar

राजस्थान सरकार का सख्त फरमान, नियम तोड़ा तो 72 घंटे के लिए सील होगी दुकान

Saurabh

गुजरात की तिकड़ी बदलेगी राजस्थान विधानसभा चुनाव की समीकरण

mohini kushwaha