featured देश

राजनाथ का पुलिस थानों के आधुनिकीकरण पर जोर

rajnath Singh राजनाथ का पुलिस थानों के आधुनिकीकरण पर जोर

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने किसी भी मामले में पीड़ित को न्याय दिलानों में जांच की अहम भूमिका को महत्वपूर्ण करार देते हुए कहा कि पुलिस थानों का आधुनिकीकरण किया जाना चाहिए, क्योंकि प्राथमिक जांच यहीं होती हैं। जांचकर्ताओं के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “हमें प्रभावी जांच सुनिश्चित करने लिए पुलिस थानों को आधुनिक बनाना होगा।”

Rajnath singh 03

उन्होंने पूरे देश के पुलिस बलों से पीड़ितों तथा गवाहों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा, जो न्याय मांगने के लिए उनके पास पहुंचते हैं। उन्होंने कहा, “पुलिस को पीड़ित और गवाह, दोनों के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।”

गृह मंत्री ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार ने पीड़ित को जल्द न्याय दिलाने के लिए कई कदम उठाए हैं। सम्मेलन का उद्देश्य आर्थिक, साइबर तथा संगठित अपराधों पर चर्चा करना है। इसमें राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं।

Related posts

सीएम रावत ने आईटी पार्क देहरादून में उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया

Rani Naqvi

दार्जिलिंग में तनाव बरकरार, GJM ने किया अनिश्चितकालीन बंद का आह्वान

Pradeep sharma

क्यो करते हैं लोग चार धाम यात्रा ,कब से हुई शुरुआत-जाने

mohini kushwaha