उत्तराखंड

खेतों में पानी देते वक्त किसान को दिखा तेंदुआ

leopard खेतों में पानी देते वक्त किसान को दिखा तेंदुआ

धनौरी। उत्तराखंड में कई गांव ऐसे हैं जहां तेंदुओं ने हुड़दंग मचा रखा है। तेंदुए आए दिन लोगों का शिकार करते हैं जिससे लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी संकोच करते हैं। वही धनौरी क्षेत्र के दौलतपुर गांव में तेंदुए ने दस्तक दे दी है। यहां रात के वक्त किसान अपने गन्ने के खेत में पानी दे रहा था जिस बीच उसकी नजर तेंदुए पर पड़ गई। जिसके बाद किसान ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को हवाई फायरिंग कर भगा दिया।

leopard खेतों में पानी देते वक्त किसान को दिखा तेंदुआ

जानकारी के अनुसार खेत में पानी देते वक्त जब किसान की नजर तेंदुए पर गई तो किसान ने शोर मचा दिया जिससे तेंदुआ छुप गया। किसान के शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर लाठी डंडों के साथ पुहंच गए। वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुए को ढूंढने के लिए टीम लगातार गश्त पर है।

Related posts

23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

Neetu Rajbhar

सीएम रावत ने पौड़ी जनपद के ब्लॉक पोखडा के गवांणी में आयोजित गवांणी महोत्सव 2018 का शुभारंभ किया

Rani Naqvi

मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

Rani Naqvi