उत्तराखंड

खेतों में पानी देते वक्त किसान को दिखा तेंदुआ

leopard खेतों में पानी देते वक्त किसान को दिखा तेंदुआ

धनौरी। उत्तराखंड में कई गांव ऐसे हैं जहां तेंदुओं ने हुड़दंग मचा रखा है। तेंदुए आए दिन लोगों का शिकार करते हैं जिससे लोग अपने घर से बाहर निकलने में भी संकोच करते हैं। वही धनौरी क्षेत्र के दौलतपुर गांव में तेंदुए ने दस्तक दे दी है। यहां रात के वक्त किसान अपने गन्ने के खेत में पानी दे रहा था जिस बीच उसकी नजर तेंदुए पर पड़ गई। जिसके बाद किसान ने वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए को हवाई फायरिंग कर भगा दिया।

leopard खेतों में पानी देते वक्त किसान को दिखा तेंदुआ

जानकारी के अनुसार खेत में पानी देते वक्त जब किसान की नजर तेंदुए पर गई तो किसान ने शोर मचा दिया जिससे तेंदुआ छुप गया। किसान के शोर मचाने के बाद ग्रामीण मौके पर लाठी डंडों के साथ पुहंच गए। वन विभाग की टीम का कहना है कि तेंदुए को ढूंढने के लिए टीम लगातार गश्त पर है।

Related posts

होम क्वारेंटाईन का उल्लंघन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई: सीएम रावत

Rani Naqvi

सड़क दुर्घटना में घायल कुमारी मीनाक्षी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने अस्पताल पहुंचे रावत

mahesh yadav

केंद्र सरकार को पंचेश्वर बांध की स्थिति से कराया अवगत: कौशिक

lucknow bureua