featured उत्तराखंड राज्य

23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

Screenshot 2022 02 01 122521 23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

निज़ामुद्दीन शेख़, काशीपुर/उधम सिंह नगर | पौड़ी जिले के झिरना से विस्थापित सैकड़ों परिवारों को 27 साल बाद भी भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल पाने से विस्थापित परिवारों ने आगामी विधानसभा चुनाव में विरोध स्वरूप घरों पर काले झंडे और पोस्टर लगाकर लगा दिए हैं। जिनमे आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने का एलान कर दिया है। 

Screenshot 2022 02 01 122550 23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

आपको बताते चलें कि वर्ष 1994 में पौड़ी के ग्राम धारा, झिरना और कोठीरो के सैकड़ों परिवारों को कॉर्बेट रिजर्व द्वारा जंगली जानवरों के आतंक के चलते वन बंदोबस्त के तहत विस्थापित कर काशीपुर के मानपुर, प्रतापपुर तथा रामनगर के आमपोखरा में बसाया गया था।

Screenshot 2022 02 01 122658 23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

तत्कालीन तहसीलदार द्वारा पैमाइश कर भूमि भी आवंटित  कर दी गयी थी लेकिन 27 साल गुजरने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक भी नहीं मिल पाया। बातचीत करते हुए क्षेत्र वासियों ने बताया कि 27 सालों से मालिकाना हक नहीं मिलने की वजह से वह सभी अपने भू-स्वामित्व सम्बंधित अभिलेखों को काशीपुर तहसील में ऑन लाइन दर्ज करवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

Screenshot 2022 02 01 122732 23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

इसके चलते विस्थापित परिवारों को सरकारी योजनाओं और यहां तक कि किसान सम्मान निधि और लोन आदि सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी सरकार द्वारा इस प्रकरण पर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए सभी ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनावों के बहिष्कार का मन बना लिया है।

Screenshot 2022 02 01 122915 23 साल से नहीं मिला विस्थापितों को मालिकाना हक, विधानसभा चुनाव का बहिष्कार कर घरों पर लगाए काले झंडे

इसी के फलस्वरूप गांव में जगह-जगह चुनाव के बहिष्कार के बैनर तथा प्रत्येक घर के बाहर गेट पर चुनाव बहिष्कार संबंधी पोस्टर क्या लावा सभी लोगों ने अपने घरों पर तथा बिजली के खंभों आदि पर काले झंडे लगा दिए हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने साफ तौर पर ऐलान कर दिया है कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी के नेता को अपने गांव में घुसने नहीं देंगे और आगामी लोकसभा चुनाव मैं मतदान तभी किया जाएगा जब उनकी समस्या का समाधान हो जाएगा।

Related posts

अस्पताल ने स्ट्रेचर देने से किया मना, पति को खींच कर अस्पताल लाई महिला

Rahul srivastava

लव जिहाद: हदिया ने सुप्रीम कोर्ट मे दर्ज करवाया बयान, कहा- आगे करना चाहती हूं पढ़ाई

Breaking News

सुशील मोदी का तेजस्वी पर ट्विटर वार

piyush shukla