यूपी featured

योगी: 14 सालों में लोगों की आदतें हुई हैं खराब, चेतावनी देता हूं सुधर जाओ

action yogi योगी: 14 सालों में लोगों की आदतें हुई हैं खराब, चेतावनी देता हूं सुधर जाओ

मुरादाबाद। सड़क से लेकर विधानसभा तक सूबे की योगी सरकार की ही चर्चा चल रही है। सीएम योगी एक्शन में आते ही अपराधी तत्व अपना हुड़दंग मचाने में असमर्थ नजर आ रहे है। वही रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने रतुपुरा के सुखदेई स्मारक महाविद्यालय में दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल बांटी। इस दौरान उनका काफी कड़ा बयान सामने आया। उनका कहना है कि कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ‘कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी आदतें खराब हो गई हैं, सुधर जाओ मैं चेतावनी देता हूं’

action yogi योगी: 14 सालों में लोगों की आदतें हुई हैं खराब, चेतावनी देता हूं सुधर जाओ

किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे
सीएम योगी का कहना है कि ‘प्रदेश में कानून का राज का राज है और किसी को कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे’। वही विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ’14 सालों में कई लोगों की आदतें खराब हो गई हैं, मैं चेतावनी देता हूं सुधर जाओ’

सीएम योगी के बयान
– सीएम योगी का कहना है कि ‘3 सालों में मोदी सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं चलाई है और मोदी सरकार ने गरीबों को झोपड़ी में गैस पहुंचाने का काम किया है’
– ‘दिव्यांगों की पेंश 500 रुपए महीने की है हम दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिए काम कर रहे हैं’
– ‘सूबे में बीजेपी की सरकार आते ही 2 महीनों में बिजली की स्थिति पहले से काफी सुधरी है और जर्जर व्यवस्था में भी हम ज्यादा से ज्यादा बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं और आने वाले वक्त में सूबे में 24 घंटे बिजली उपलब्ध होगी’

Related posts

25 अक्टूबर वाराणसी के लिए बड़ा दिन, करोड़ों की सौगात देने आएंगे पीएम मोदी

Nitin Gupta

विडियो में देखें BJP विधायक की गुंडागर्दी, सीएम से नहीं मिलने से रोकने पर एसपी को कहे अपशब्द

rituraj

शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 370 अंक गिरकर 36,595.80 के निचले स्तर पर पहुंचा

Rani Naqvi