बिहार

बिहार: 25 अंक की परीक्षा में मिले 40 अंक

bihat ppr बिहार: 25 अंक की परीक्षा में मिले 40 अंक

बिहार। बिहार में शिक्षा व्यवस्था आए दिन चर्चा का विषय बनती रहती है। वही इस बार भी बिहार में कुछ एसा ही हुआ है जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे। बिहार का ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी इन दिनों 25 अंक के संगीत प्रैक्टिकल में 40 अंक और एकाउंट ऑनर्स की जगह मार्केटिंग ऑनर्स का रिजल्ट जैसे मामलों में सुर्खियां बटोर रही है। इस गड़बड़ी को लेकर तीन दिन में करीब 300 से अधिक छात्र शिकायत दर्ज करा चुके हैं।

bihat ppr बिहार: 25 अंक की परीक्षा में मिले 40 अंक

 

एमआकएसएस कॉलेज की छात्रा को 25 अंक के संगीत के प्रैक्टिकल में 40 अंक दिए गए हैं जबकि 75 अंक की थ्योरी के पेपर में उसे सिर्फ 2 अंक ही प्राप्त हो पाए है। उधर दूसरी तरफ कॉलेज में एकाउंट ऑनर्स के बदले मार्केटिंग ऑनर्स का रिजल्ट देकर फेल करा दिया गया। वही इस मामले में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक ने गलती मान कर जल्द से जल्द रिजल्ट सुधारने का आश्वासन दिया है।

Related posts

तेजस्वी से बोले नीतीश, सुनो बाबू मेरा राजनीति में लंबा करियर है

lucknow bureua

जाने विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में आखिर क्यों है मचा है राजनीति में  विवाद

Rani Naqvi

Bihar: बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत, 14 लोगों की गई आंखों की रोशनी

Nitin Gupta