पंजाब

सिद्धू ने दिया किराए के घरों में रहने वाले लोगों को तोहफा

siddhu 1 सिद्धू ने दिया किराए के घरों में रहने वाले लोगों को तोहफा

पंजाब। किराए के घर पर रह रहे लोगों को पंजाब सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में नगर निगम और पंचायती जमीनों पर 20 साल से किराए पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने को नवजोन सिंग सिद्धू ने हरी झंड़ी दिखा दी है। बता दें कि बीजपी के पूर्व मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मंगलवार को निकाय मंत्री नवजोत सिंह से मुलाकात की और उनसे मालिकाना हक मांगा। उन्होंने किराए पर रह रहे लोगों के वफद को आश्वासन दिया की सरकार इस संबंध में पहले ही अतिसूचना जारी कर चुका है, चुनावों के चलते इसमें कुछ देरी हुई थी लेकिन अब तकनीकी खामिया निकाल कर रास्ता साफ कर दिया गया है।

siddhu 1 सिद्धू ने दिया किराए के घरों में रहने वाले लोगों को तोहफा
किराए पर रह रहे इच्छुक लोग सरकारी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करे जिसके बाद उन्हें जल्द ही मालिकाना हक दिला दिया जाएगा। सिद्धू ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई परेशान या काम करने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जाए जिसके बाद उस अधिकारी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

‘राष्ट्र को एक सूत्र, एक व्यवस्था में बांधने का नाम है जीएसटी: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला

Rani Naqvi

Punjab Cabinet Expansion: आज होगा भगवंत मान कैबिनेट का विस्तार, ये पांच MLA ले सकते हैं मंत्रीपद की शपथ

Rahul

LokSabha Election Live: देखें पूरे देश में कहां से कौन प्रत्याशी हो रहा है आगे?

bharatkhabar