पंजाब

सिद्धू ने दिया किराए के घरों में रहने वाले लोगों को तोहफा

siddhu 1 सिद्धू ने दिया किराए के घरों में रहने वाले लोगों को तोहफा

पंजाब। किराए के घर पर रह रहे लोगों को पंजाब सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। राज्य में नगर निगम और पंचायती जमीनों पर 20 साल से किराए पर रह रहे लोगों को मालिकाना हक देने को नवजोन सिंग सिद्धू ने हरी झंड़ी दिखा दी है। बता दें कि बीजपी के पूर्व मीडिया प्रभारी सुनील सिंगला के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मंगलवार को निकाय मंत्री नवजोत सिंह से मुलाकात की और उनसे मालिकाना हक मांगा। उन्होंने किराए पर रह रहे लोगों के वफद को आश्वासन दिया की सरकार इस संबंध में पहले ही अतिसूचना जारी कर चुका है, चुनावों के चलते इसमें कुछ देरी हुई थी लेकिन अब तकनीकी खामिया निकाल कर रास्ता साफ कर दिया गया है।

siddhu 1 सिद्धू ने दिया किराए के घरों में रहने वाले लोगों को तोहफा
किराए पर रह रहे इच्छुक लोग सरकारी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करे जिसके बाद उन्हें जल्द ही मालिकाना हक दिला दिया जाएगा। सिद्धू ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई परेशान या काम करने में आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जाए जिसके बाद उस अधिकारी पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

हिमाचल में नागरिक सुरक्षा एंव आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए योजना शुरू

Trinath Mishra

पुआली जलाने से परहेज करने के लिये कैप्टन अमरिंन्दर सिंह ने किया आह्वान

Trinath Mishra

Punjab Election 2022: कांग्रेस ने जारी की 86 कैंडिडेट की सूची, CM चन्नी चमकौर साहिब , सिद्धू अमृतसर ईस्ट से

Rahul