हेल्थ

वीडियो गेम खेलने से आएंगे अच्छे अंक

videogame वीडियो गेम खेलने से आएंगे अच्छे अंक

सिडनी। अगर आपका बच्चा वीडियो गेम्स अधिक खेलता है, तो इसमें परेशान होने की बात नहीं है। वीडियो गेम्स आपके बच्चे की विश्लेषणात्मक और समस्या को सुलझाने के कौशल को बढ़ाने में मददगार है। एक नए शोध ने यह जानकारी दी है। (16:58)
एक ऑस्ट्रेलियाई अध्ययन के अनुसार, जो बच्चे नियमित रूप से ऑनलाइन वीडियो गेम खेलते हैं, वे अच्छे अंक लाने में अधिक आगे होते हैं।

videogame

रॉयल मेलबर्न इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधार्थी अल्बटरे पोसो ने अध्ययन के दौरान पाया कि वीडियो गेम्स किशोरों के विश्लेषणात्मक और समस्या को सुलझाने के कौशल को बढ़ावा देने में मददगार हैं, जिससे उनका गणित और विज्ञान जैसे विषयों में प्रदर्शन बेहतर होता है। इस शोध के लिए अल्बटरे ने 15 साल के 12,000 किशोरों का आकलन किया था।

वहीं, अध्ययन के दौरान सामने आया कि जो किशोर सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक का प्रतिदिन इस्तेमाल करते थे, उन किशोरों का गणित विषय में प्रदर्शन सोशल मीडिया का इस्तेमाल न करने वाले किशोरों की तुलना में खराब रहा। यह शोध ‘इंटरनेशनल जर्नल ऑफ कम्युनिकेशन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

 

Related posts

सर्दियों में पिएं ये स्वास्थ्यवर्धक चाय

piyush shukla

कोरोना का हाहाकार, लाशें छिपा रहा चीन!, शंघाई के अस्पताल में खौफनाक हालात, नई लहर से हालात लगातार बिगड़े

Rahul

Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में मिले 153 नए कोरोना मामले, एक मरीज की हुई मौत

Rahul