featured Breaking News देश

मणि‍पुर में उग्रवादी हमला, असम राइफल्स के 6 जवान शहीद

Amnipur मणि‍पुर में उग्रवादी हमला, असम राइफल्स के 6 जवान शहीद

इंफाल। मणिपुर के चंदेल जिले के जाउपी इलाके में रविवार दोपहर को हुए उग्रवादियों के हमले में 29-असम राइफल्स के एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर और पांच जवान जवान शहीद हो गए हैं।विद्रोही चार एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक लाइट मशीनगन एवं गोलाबारूद लेकर घटनास्थल से फरार हो गए। खुफिया सूत्रों ने हालांकि मृतकों की संख्या सात बताई है, लेकिन असम राइफल्स एवं पुलिस मृतकों के सही आंकड़ों का खुलासा नहीं कर रही है।

Amnipur

असम राइफल्स के 29 जवान चंदेल जिले के जौपी मुख्य शिविर से होलेनगंज गांव पहुंचने ही वाले थे कि विद्रोहियों ने रिमोट कंट्रोल से बम विस्फोट कर दिया। इसके साथ ही विद्रोहियों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी। यहां की सीमा म्यांमार के साथ लगती है। इसी जिले में पिछले वर्ष चार जून को नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल-खापलांग एवं अन्य प्रतिबंधि

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम राइफल्स के महानिदेशक से बात कर मामले की जानकारी ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर संवेदना जताई। शहीद जवानों के परिजनों के लिए उन्होंने संवेदना जताने के साथ ही उग्रवादी हमले की निंदा की।

Related posts

MSME Day 2021: उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए उद्यमियों ने दिए कई Suggestions, आप भी पढ़िये

Shailendra Singh

एक साथ जन्में तीन बच्चे निकले कोरोना पॉजीटिव लेकिन माता-पिता नेगेटिव..कैसे हुआ?

Mamta Gautam

शिवसेना ने दी ममता को सलाह, ‘सामना’ में लिखा- सुर में सुर मिलाया होता तो उलटा पड़ जाता दांव

Aman Sharma