featured Breaking News देश

मणि‍पुर में उग्रवादी हमला, असम राइफल्स के 6 जवान शहीद

Amnipur मणि‍पुर में उग्रवादी हमला, असम राइफल्स के 6 जवान शहीद

इंफाल। मणिपुर के चंदेल जिले के जाउपी इलाके में रविवार दोपहर को हुए उग्रवादियों के हमले में 29-असम राइफल्स के एक जूनियर कमिशंड ऑफिसर और पांच जवान जवान शहीद हो गए हैं।विद्रोही चार एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल, एक लाइट मशीनगन एवं गोलाबारूद लेकर घटनास्थल से फरार हो गए। खुफिया सूत्रों ने हालांकि मृतकों की संख्या सात बताई है, लेकिन असम राइफल्स एवं पुलिस मृतकों के सही आंकड़ों का खुलासा नहीं कर रही है।

Amnipur

असम राइफल्स के 29 जवान चंदेल जिले के जौपी मुख्य शिविर से होलेनगंज गांव पहुंचने ही वाले थे कि विद्रोहियों ने रिमोट कंट्रोल से बम विस्फोट कर दिया। इसके साथ ही विद्रोहियों ने गोलीबारी भी शुरू कर दी। यहां की सीमा म्यांमार के साथ लगती है। इसी जिले में पिछले वर्ष चार जून को नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल-खापलांग एवं अन्य प्रतिबंधि

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम राइफल्स के महानिदेशक से बात कर मामले की जानकारी ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर संवेदना जताई। शहीद जवानों के परिजनों के लिए उन्होंने संवेदना जताने के साथ ही उग्रवादी हमले की निंदा की।

Related posts

गुजरात चुनाव: कांग्रेस समर्थकों ने लगाया दूध में उबाल, अमूल गर्ल को बनाया प्रचार का औजार

Breaking News

VIDEO: देखिये देवउठनी एकादशी पर हुई श्री बांके बिहारी जी की विशेष पूजा, वृंदावन के अद्भुत दर्शन

Hemant Jaiman

सऊदी में बढ़ सकता है फैमली टैक्स का बोझ, परिवार को वापस भेज रहे भारतीय

Rani Naqvi