पंजाब

कैप्टन सरकार: बेअदबी पर 2 साल नही 10 साल की सजा

3133610.large कैप्टन सरकार: बेअदबी पर 2 साल नही 10 साल की सजा

चंडीगढ़। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी पर उम्रकैद के पूर्व बादल सरकार के फैसले में बदलाव करने जा रही हैं कैप्टन सरकार। अब बेअदबी पर 2 साल नही बल्कि 10 की सजा का प्रावधान होगा। अकाली गठजोड़ ने मार्च 2016 में बिल पास करते हुए धारा 295 के साथ 295-एए नई धारा जोड़ी थी।

3133610.large कैप्टन सरकार: बेअदबी पर 2 साल नही 10 साल की सजा

एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने 295-एए को निरस्त करने की राय देते हुए कहा हैं कि सिर्फ श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामलें में उम्रकैद और बाकी के धर्म ग्रंथ गुरुओं के मामलें में 2 से 10 साल तक की सजा का प्रावधान संवैधानिक धर्मनिरपेक्षता का उल्लंघन हैं। सिर्फ एक धर्म ग्रंथ की बेअदबी पर उम्रकैद के लिए आईपीसी की नई धारा सविंधान के अनुरुप नही हैं।

Related posts

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट बंद, कुछ जिलों में धारा 144 लागू

Rahul

सीएम केजरीवाल दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पंजाब

Neetu Rajbhar

चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की बैठक, सरकारी सेवाओं से सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 2 साल कम किए जाने के फैसले पर मुहर 

Rani Naqvi