featured देश

बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया चौथे दिन सीज फायर का उल्लंघन

indian army बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया चौथे दिन सीज फायर का उल्लंघन

श्रीनगर। भारत पाक सीमा पर चल रहा तनाव लगातार गहराता जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी पाक की तरफ से सीज फायर का एलओसी पर उल्लघंन किया गया है। बीते शनिवार को नौशेरा सेक्टर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए पाक की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है।

indian army बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया चौथे दिन सीज फायर का उल्लंघन

सेना और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक राजौरी के चिती बकरी इलाके में गोलीबारी की गई है। पाक की ओर से लगातार छोटे हथियारों से भारतीय सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। पाक की ओर से की जा रही गोलीबारी का भारतीय सेना की ओर से मकौल जबाब दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजौौरी के मंजाकोटे इलाके के सात गांवों को निशाना बनाया गया है।

पाक की ओर से 82 एमएस और 120 एमएस मोर्टार से फायरिंग की जा रही है। 13 मई को नौौशेरा में पाक की गोलीबारी के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गई और 13 नागरिक घायल हुए थे। नौशेरा में लगातार पाक गोलीबारी के चलते बड़ी संख्या में सैंकेडों लोगों ने कैम्पों में पनाह ले रखी है। कई गांवों को सेना ने खाली कराया है। सीमा पर तनाव के हालात को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

Related posts

वन पंचायतों ने किया बेहतर कार्य समीक्षा में बोले सीएम रावत

piyush shukla

कासगंज हिंसा: सहारनपुर की डिप्टी डीएम का बयान, चंदन को तिरंगे की आड़ में भगवा ने मारा

Breaking News

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में रिसर्च पर हो विशेष ध्यान- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत

Hemant Jaiman