featured देश

बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया चौथे दिन सीज फायर का उल्लंघन

indian army बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया चौथे दिन सीज फायर का उल्लंघन

श्रीनगर। भारत पाक सीमा पर चल रहा तनाव लगातार गहराता जा रहा है। लगातार चौथे दिन भी पाक की तरफ से सीज फायर का एलओसी पर उल्लघंन किया गया है। बीते शनिवार को नौशेरा सेक्टर के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए पाक की तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है।

indian army बाज नहीं आ रहा पाक फिर किया चौथे दिन सीज फायर का उल्लंघन

सेना और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक राजौरी के चिती बकरी इलाके में गोलीबारी की गई है। पाक की ओर से लगातार छोटे हथियारों से भारतीय सीमा पर गोलीबारी की जा रही है। पाक की ओर से की जा रही गोलीबारी का भारतीय सेना की ओर से मकौल जबाब दिया गया है। बताया जा रहा है कि राजौौरी के मंजाकोटे इलाके के सात गांवों को निशाना बनाया गया है।

पाक की ओर से 82 एमएस और 120 एमएस मोर्टार से फायरिंग की जा रही है। 13 मई को नौौशेरा में पाक की गोलीबारी के दौरान दो नागरिकों की मौत हो गई और 13 नागरिक घायल हुए थे। नौशेरा में लगातार पाक गोलीबारी के चलते बड़ी संख्या में सैंकेडों लोगों ने कैम्पों में पनाह ले रखी है। कई गांवों को सेना ने खाली कराया है। सीमा पर तनाव के हालात को देखते हुए स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है।

Related posts

Whatsapp Features: वॉट्सऐप में जुड़ें कई बेहतरीन फीचर्स, यूजर का बदल गया अनुभव

Rahul

14 जनवरी 2022 का पंचांग: मकर संक्रांति का त्योहार आज, जानें आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल

Neetu Rajbhar

झारखंड: आम चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, जदयू अध्यक्ष ने थामा कांग्रेस का दामन

Ankit Tripathi