featured दुनिया

वन बेल्ट वन रोड़ शिखर सम्मेलन का भारत ने किया विरोध

chine वन बेल्ट वन रोड़ शिखर सम्मेलन का भारत ने किया विरोध

बीजिंग। यूरोप और एशिया के बीच एक दूसरे को जोड़ने वाली महत्वाकांक्षी परियोजना वन बेल्ट वन रोड़ पर दो दिवसीय हाई प्रोफाइल बेल्ट एंड रोड़ शिखर सम्मेलन आज (रविवार) से शुरू हो रहा है। लेकिन इस सम्मेलन में भारत ने भागेदारी करने से साफ इनकार कर दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि कोई देश ऐसी किसी परियोजना को स्वीकार नहीं कर सकता , जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर उसकी अंदेखी करता हो।

chine वन बेल्ट वन रोड़ शिखर सम्मेलन का भारत ने किया विरोध

कश्मीर और सीपीइसी मसले पर भारत अपनी चिंता पहले ही जता चुका है। भारत लगातार चीन से वन बेल्ट-वन-रोड पर सार्थक बातचीत का कई बार आग्रह कर चुका है। हांलाकि इस सम्मेलन में रूस समेत 29 देश शामिल हो रहे हैं। हांलाकि चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि भारत का कोई नेता भले ही भाग ना लेकर हो पर उनके प्रतिनिधि इसमें हिस्सा लेंगे।

लेकिन भारत का रूख अभी तक साफ और स्पष्ठ है कि जब तक चीन कश्मीर और सीपीइसी मसले पर अपना रूख साफ नहीं करता तब तक वैश्विक स्तर पर भारत और चीन के बीच ये गतिरोध जारी रहेगा। क्योंकि दक्षिण एशिया में चीन अपना प्रभाव बढाने के लिए लगातार पाक को समर्थन देता आ रहा है।

Related posts

‘मेधावी छात्र योजना’ बंद करने के आरोप के साथ एमपी विधानसभा में भाजपा का हंगामा

Trinath Mishra

Almora: अल्मोड़ा में रिक्त चल रहे प्रधान पद पर 27 जून को मतदान, बनाए गए 12 बूथ

Rahul

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में, उपराष्ट्रपति ने दिलीप जावलकर को सौंपा पुरस्कार

Rani Naqvi