यूपी

सरकारी परियोजना बनी लोगों के घर से बेघर होने का सबब

son सरकारी परियोजना बनी लोगों के घर से बेघर होने का सबब

सोनभद्र। एक और सरकारी परियोजना अब लोगों को उनके घर से बेघर करने का सबब बन गई है। अनपरा थाना के अंतर्गत एनसीएल ककरी प्ररियोजना द्वारा अवैध कब्ज़ाधारियों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया। नोटिस में दस मई तक घर तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया।

son सरकारी परियोजना बनी लोगों के घर से बेघर होने का सबब

जिसके बाद महिलाओं द्वरा सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया गया, और सरकार से घर बचाने की मांग की गई। महिलाओं का कहना है की हम लोग यहां बीस से तीस वर्षो से रह रहे हैं। इससे पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया और अब अचानक नोटिस जारी कर दस मई तक तोड़ने की बात कही गई है।

ऐसे में अपने घरों को बचाने के लिए महिलाओं के पास सड़क पर उतरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा। महिलाएं योगी सरकार से मदद की उम्मीद बांधे बैटी हैं।
सरकारी फरमान को गलत तो नहीं कहा जा सकता लेकिन इस बात पर ध्यान देना भी जरूरी है कि किसी को रातों रात घर से बेघर करने का नोटिस किस हद तक सही है।

rp praveenpatel sonbhadra सरकारी परियोजना बनी लोगों के घर से बेघर होने का सबब प्रवीण पटेल, संवाददाता

Related posts

StartUP शुरू करने का खत्म हो जायेगा डर, बस ध्यान से पढ़ लीजिए ये खबर

Shailendra Singh

बुलंदशहर हिंसा : सीएम योगी ने बुलाई बैठक, गृह सचिव और एडीजी भी रहेंगे मौजूद

mahesh yadav

मेरठ हुआ भगवामय, संघ के राष्ट्रोदय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे 4 लाख संघी

Vijay Shrer