featured Breaking News देश

कानून हाथ में लेने वाले गौरक्षकों को दंडित करें: गृह मंत्रालय

Cow कानून हाथ में लेने वाले गौरक्षकों को दंडित करें: गृह मंत्रालय

नरेंद्र मोदी के गोरक्षा के नाम हो रही घटनाओं पर चिंता जताए जाने के दो दिन बाद गृह मंत्रालय ने मंगलवार को राज्यों को एक परामर्श जारी करते हुए उनसे गौरक्षा के नाम पर कानून हाथ में लेने वालों को दंडित करने के लिए कहा। परामर्श में कहा गया है, “हाल में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें कुछ लोगों या समूहों ने गौरक्षा के नाम पर कानून अपने हाथों में लिया है और गोरक्षा के नाम पर अपराध किया है। यह एक स्वीकार्य स्थिति नहीं है।”

Cow

इसमें आगे कहा गया है, “राज्यों से अपेक्षा की जाती है कि वे कानून अपने हाथ में लेने वाले लोगों से तत्परता से निपटें और कानून के मुताबिक दंडित करें। बगैर किसी अपवाद के इस तरह के व्यक्तियों को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए और कानून का पूरा प्रभाव उन पर लागू होना चाहिए।”

प्रधानमंत्री ने रविवार को दलितों की रक्षा करने और नकली गो रक्षकों को अलग-थलग करने और दंडित करने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि वे देश को बर्बाद कर रहे हैं।

परामर्श में आगे कहा गया है, “कोई भी व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में कानून अपने हाथ में नहीं ले सकता।”

Related posts

MSME DAY: ऑनलाइन बाजार से समन्वय कर बढ़ाएं लघु उद्योग

sushil kumar

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू, 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका

Rani Naqvi

लखनऊ: सिविल अस्पताल के लिए डीएम ने बुलाई बैठक, जानिए क्या मामला

Shailendra Singh