यूपी

मेरठ: हाईकोर्ट बेंच पर वकीलों की हड़ताल

meerut 1 मेरठ: हाईकोर्ट बेंच पर वकीलों की हड़ताल

मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच बनाने को लेकर 12 जिलों के वकीलों ने एक बार फिर हड़ताल पर चले गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच बनाने को लेकर पहले भी वकीलों ने अपनी मांग को सरकार के सामने रखा था। मांग पूरी ना होने पर फिर से विरोध जताने के लिए सभी 12 जिलों के वकीलों ने हड़ताल पर जाने का रास्ता चुना। इतना ही विरोध जाहिर करने के लिए वकीलों ने सांसदों का घेराव भी किया।

meerut 1 मेरठ: हाईकोर्ट बेंच पर वकीलों की हड़ताल

हड़ताल कर रहे वकीलों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सस्ता और सुलभ न्याय दिलवाने के लिए पिछले 50 सालों से हाईकोर्ट बेंच की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार वकीलों को बेवकूफ बना रही है। केंद्र में सरकार ने 2014 लोकसभा चुनाव में सत्ता में आने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच देने का वादा किया था। प्रदेश में भी भाजपा की सरकार आने के बाद भी अब तक हाई कोर्ट बेंच बनवावने पर सरकार का कोई साफ रुख सामने नहीं आ रहा है।

हड़ताल का नतीजा यह रहा कि मेरठ कचहरी में सन्नाटा पसरा रहा। लोग अपने कामों को लेकर इधर-उधर भटकते नज़र आये लेकिन वकीलों ने कोई काम नहीं किया।

rp shanu bharti मेरठ: हाईकोर्ट बेंच पर वकीलों की हड़ताल शानू भारती संवाददाता

Related posts

विश्वकर्मा श्रम सम्मान से मिला परंपरागत पेशे के लोगों को सम्मान, 112.50 करोड़ रुपये का प्रावधान

Rahul

अयोध्याः राम मंदिर के निर्माण को लेकर साध्वी प्राची ने कहीं ये बड़ीं बातें..

mahesh yadav

प्रयागराज में सड़कों पर आवारा पशुओं का तांडव, राहगीर परेशान

Shailendra Singh