featured देश

बिलकिस बानो केस, 11 आरोपियों की उम्रकैद की सजा बरकरार

bombay high court बिलकिस बानो केस, 11 आरोपियों की उम्रकैद की सजा बरकरार

मुंबई। बिलकिस बानो केस में बॉम्बे हाइकोर्ट ने 11 आरोपियों की अपील को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखते हुए सभी आरोपियों की उम्र कैद की सजा को बरकरार रखा है।

bombay hagh court बिलकिस बानो केस, 11 आरोपियों की उम्रकैद की सजा बरकरार

क्या है मामला

3 मार्च 2002 को गुजरात के गोधरा कांड के वक्त 17 लोगों ने बिलकिस के परिवार पर अहमदाबाद के रंधिकपुर में हमला किया था। इसी दौरान 8 लोगों की हत्या कर दी गई थी, जबकि 6 लोग फरार हो गए थे। बिलकिस बानो उस समय मात्र 19 साल की थी और 5 माह की गर्भवती थी, उनके साथ गैंगरेप की वारदात हुई थी। इस घटना में बिलकिस की तीन साल की बेटी और दो दिन का बच्चे की भी मौत हुई थी।

11 लोग थे आरोपी

जसवंत नाई, गोविंद नाई, शैलेश भट्ट, राधेश्याम शाह, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहनिया, प्रदीप मोरधिया, बाकाभाई वोहनिया, राजूभाई सोनी, मितेश भट्ट, रमेश चंदाना इस मामले के मुख्य आरोपी हैं। तीन आरोपियों को मौत की सजा दिलाने के लिए 2011 में सीबीआई इस केस को लेकर हाईकोर्ट गई थी। इनमें जसवंत नाई, गोविंद नाई और शैलेश भट्ट शामिल थे।

Related posts

नई दिल्ली पर लंबे संस्पेंस के बाद बीजेपी और कांग्रेस ने की केजरीवाल के खिलाफ उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

Rani Naqvi

सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की शहरी विकास एवं आवास विभाग की समीक्षा

Samar Khan

मेघालय में नहीं लगा गौमास पर प्रतिबंध: बीजेपी

Rani Naqvi