Breaking News featured देश

घाटी में इस बार कॉलेज में लगाए गए बुरहान के पोस्टर, भड़की हिंसा

burhan poster in college घाटी में इस बार कॉलेज में लगाए गए बुरहान के पोस्टर, भड़की हिंसा

जम्मू। कश्मीर घाटी में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी के हालात लगातार बद्द से बद्दतर होते जा रहे थे। आए दिन पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन तो कभी युवाओं की पत्थरबाजी ने वहां के माहौल को खराब करने में अहम रोल निभाया। लेकिन आतंकी बुरहान को मौत के घाट उतारने के बाद सोमवार (1-5-17) को घाटी में इसी नाम से एक बार फिर से बवाल मचा…और इस बवाल की मेन वजह पुलवामा के एक डिग्री कॉलेज में लगे बुरहान के पोस्टर है।

burhan poster in college घाटी में इस बार कॉलेज में लगाए गए बुरहान के पोस्टर, भड़की हिंसा

ये पोस्टर पुलवामा कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक पर चढ़कर छात्रों ने लहराए और आजादी के नारे लगाए। इसी बीच आईएसआईएस संगठन के भी झंडे दिखाई दिए। इसके बाद छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई। हालांकि कुछ ही घंटों के अंदर कॉलेज से ये पोस्टर हटा दिए गए। कहा जा रहा है बुरहान के पोस्टर उतारते ही छात्र काफी उग्र हो गएऔर पत्थरबाजी शुरु कर दी। वहीं छात्रों के इस प्रदर्शन को बढ़ते देख सेना ने आंसू गैस के गोले भी दागे जिसके बाद बेकाबू छात्रों को काबू किया जा सका।

बता दें कि आतंकी बुरहान हिजबुल मुजाहिदीन संगठन का कमांडर था और मरने के बाद उसके पाकिस्तान से कनेक्शन के पक्के सबूत भी मिले थे। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात उद दावा का सरगना हाफिज सईद ने खुले मंच से उसको लेकर कई बड़े खुलासे भी किए थे। सोशल मीडिया में वायरल एक वीडियों में हाफिज सईद ने कहा था, बुरहान ने मुठभेड़ से पहले उससे हिंदुस्तानी फौज को मात देने की रणनीति पर चर्चा की थी। उसने दावा किया कि बुरहान ने बातचीत के दौरान उससे कहा था कि मेरी जिंदगी की ख्वाहिश थी कि आपसे बात करूं। अब ख्वाहिश पूरी हो गई। अल्लाह ताला के यहां मकबूल शहादत है।

Related posts

मेरठ: अपराध पर नकेल कसना होगा आसान, ट्रैफिक पुलिस ने बनाई ये योजना

lucknow bureua

अल्मोड़ा : पंजीकृत सांस्कृतिक दलों के द्वारा लोक कलाकारों का ऑडिशन कराए जाने पर भारी आक्रोश में है कलाकार

Neetu Rajbhar

गाजियाबाद के बाद नोएडा की लिफ्ट में शख्स को पालतू कुत्ते ने काटा, Video आया सामने

Rahul