देश featured

अगर सुब्रत रॉय ने नहीं किया ये काम तो जाना पड़ेगा जेल !

subrata roy sc अगर सुब्रत रॉय ने नहीं किया ये काम तो जाना पड़ेगा जेल !

नई दिल्ली। सहारा-सेबी विवाद में गुरूवार को एक नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर उन्होंने 19 जून तक 1500 करोड़ रुपये कोर्ट में नहीं जमा करवाए तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा।

subrata roy sc अगर सुब्रत रॉय ने नहीं किया ये काम तो जाना पड़ेगा जेल !

गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट में सुब्रत रॉय ने दो हजार करोड़ रुपए के दो चेक जमा कराया है। सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रत राय को चेतावनी दी कि अगर 19 जून तक चेक भुनाए नहीं जा सके तो आपको जेल भेज दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट ने एंबी वैली के आफिशियल लिक्विडेटर बांबे हाई कोर्ट को एंबी वैली की नीलामी के लिए नोटिफिकेशन तैयार करने का निर्देश दिया है।

पिछली सुनवाई के दौरान एमिकस क्युरी शेखर नफड़े ने कहा था कि स्टेट बैंक और एचडीएफसी को इन संपत्तियों को बेचने के लिए एजेंसी के रूप में नियुक्त किया गया था लेकिन वे बड़ी रकम इसके चार्ज के रूप में ले रही हैं। सहारा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वे करीब 41 करोड़ रुपये चार्ज के रुप में लेती हैं।

सहारा ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय रियल इस्टेट कंपनी उसकी लंदन स्थित न्यूयॉर्क होटल प्लाजा को 550 मिलियन डॉलर में खरीदने को तैयार है। लंदन के न्यूयॉर्क होटल प्लाजा को खरीदने वाली कंपनी का नाम एमजी कैपिटल होल्डिंग्स है जिसे सुप्रीम कोर्ट ने 750 करोड़ रुपये सुप्रीम कोर्ट में जमा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने एमजी कैपिटल से कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में 750 करोड़ रुपये जमा करे ताकि उसकी खरीदने की मंशा साबित हो सके ।एमिकस क्युरी शेखर नफड़े ने कहा कि सेबी का जमीन बेचने का अनुभव संतोषजनक नहीं रहा है। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को अपनी संपत्ति बेचकर 17 अप्रैल तक 5092.46 करोड़ रुपये जमा करने की अनुमति दी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आप कोई भी संपत्ति सर्किल रेट के 90 फीसदी से कम पर नहीं बेच सकते। सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि अगर सहारा समूह 10 अप्रैल तक 5092.46 करोड़ रुपये की रकम का अधिकांश जमा कर देता है तो कोर्ट उन्हें संपत्ति बेचने की मियाद बढ़ाने की अनुमति दे सकती है।

सुप्रीम कोर्ट ने गाजियाबाद विकास प्राधिकरण से कहा कि वो सुप्रीम कोर्ट में 17 अप्रैल तक 1100 करोड़ रुपये जमा करें ताकि वो सहारा की जमीन अधिग्रहीत कर सकें। सहारा ने आज जो बेचने वाली संपत्ति की लिस्ट सौंपी है उसमें लखनऊ का सहारा अस्पताल भी शामिल है। आपको बता दें कि छह फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की प्रमुख संपत्ति एंबी वैली को अटैच करने का आदेश दिया था। मुंबई के समीप लोनावाला में स्थित एंबी वैली 39 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति बतायी जाती है। सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह से उन संपत्तियों की सूची मांगी थी जिन पर कोई कर्ज या मुकदमा नहीं हो और जिनपर बाजार में नीलामी के लिए बोली लगाई जा सके।

 

Related posts

गंगा में मस्ती कर रहे थे दोस्त, तेज बहाव में हाथ छूटा और नदी में बह गया युवक

Aditya Mishra

राज्यों में काऊ सेंक्चुअरी बनने से रूकेगी गोहत्या: हंसराज अहीर

Rani Naqvi

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान: 15 जनवरी को साउथ अफ्रीका से पहला मुकाबला

Rahul