खेल

BCCI को लगा आईसीसी से बड़ा झटका

bcci icc BCCI को लगा आईसीसी से बड़ा झटका

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नये राजस्व माडल में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को मिलने वाली राशि आधी कर दी है। भारत को पिछले साल तक आईसीसी के राजस्व में से 57 करोड़ डालर मिल रहा था,जबकि अब केवल 29 करोड़ 30 लाख डालर मिलेंगे।

bcci icc BCCI को लगा आईसीसी से बड़ा झटका

नए मॉडल का विरोध कर रहे बीसीसीआई को कल पराजय झेलनी पड़ी जब 9 सदस्यों ने उसके खिलाफ मतदान किया । बोर्ड ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर की 10 करोड़ डालर अतिरिक्त लेने की पेशकश भी ठुकरा दी थी।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि मौजूदा अनुमानित राजस्व और लागत के आधार पर बीसीसीआई को 29 करोड़ 30 लाख डालर अगले 8 साल में मिलेंगे। ईसीबी को 14 करोड़ 30 लाख डालर, जिम्बाब्वे को 9 करोड़ 40 लाख डालर और बाकी 7 सदस्यों में से प्रत्येक को 13 करोड़ 20 लाख डालर दिए जाएंगे। इसमें कहा गया कि सहयोगी सदस्यों को 28 करोड़ डालर का फंड मिलेगा। इस माडल के पक्ष में 13 और विरोध में एक वोट गिरा। यह फैसला आईसीसी की बोर्ड और समिति की 5 दिवसीय बैठक के आखिर में कल लिया गया।

Related posts

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम से इस धाकड़ गेंजबाज को किया बाहर

Rani Naqvi

LIVE : भारत – अफ्रीका का मैच, साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस , चुनी गेंदबाजी

Rahul

IPL क्वालीफायर मैच: दिल्ली कैप्टल्स ने बनाए 5 विकेट खोकर 172 रन, शॉ-पंत ने खेली तूफानी पारी

Saurabh