featured देश

MCD चुनाव के नतीजों से बौखलाए आशुतोष, बोले EVM से जीती भाजपा

ashutosh aap MCD चुनाव के नतीजों से बौखलाए आशुतोष, बोले EVM से जीती भाजपा

नई दिल्ली। एमसीडी चुनावों के रुझानों में बहुमत का आकंड़ा छूती भाजपा की जीत ने आम आदमी पार्टी की बौखलाहट को एक बार फिर से बढ़ा दिया है। आप ने इस बार भी अपनी हार का ठीकरा ईवीएम के सिर फोड़ा है। आप नेता आशुतोष ने इन रुझानों पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये रुझान साफ तौर पर ईवीएम में गड़बड़ी की ओर इशारा करते हैं।

ashutosh aap MCD चुनाव के नतीजों से बौखलाए आशुतोष, बोले EVM से जीती भाजपा

इसके साथ ही आशुतोष ने कहा कि लोकंतंत्र के अंदर जनता सर्वोपरि होती है। लेकिन इन सभी ईवीएम मशीन में गड़बड़ी है। आप ने बीते दो साल में कई काम किए है जिनमें सरकारी स्कूलों की स्थिति को अच्छा करना, दवाएं मुफ्त में मुहैया कराना, बिजली और पानी के रेट ना बढ़ने देना। लेकिन इन चुनावों में बीते 10 सालों से काबिज भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार फैलाया है अब आप ही बताइए कि कैसे भाजपा को इतनी बड़ी संख्या में बहुमत मिल सकता है?

हालांकि जब उनसे पूछा गया कि क्या इन चुनाव परिणामों के बाज केजरीवाल इस्तीफा देंगे? तो उन्होंने कहा जब बिहार में जबरदस्त हार के बाद नरेंद्र मोदी ने इस्तीफा नहीं दिया था तो फिर केजरीवाल इस्तीफा क्यों दें?

बता दें कि एमसीडी की 270 वार्डों पर भाजपा बहुमत का जादुई आकंड़े के करीब 179 तो वहीं आप दूसरे पायदान पर 42 और कांग्रेस तीसरे नंबर 35 वार्डों में परचम लहराती हुई दिखाई दे रही है।

Shipra MCD चुनाव के नतीजों से बौखलाए आशुतोष, बोले EVM से जीती भाजपा (शिप्रा सक्सेना)

Related posts

योगी सरकार ने पुलिस महकमे में किया बड़ा फेरबदल, 125 डीएसपी का किया तबादला

Aditya Mishra

बिहार के निर्वाचन अधिकारी बनें बंगाल के पर्यवेक्षक, देखें कैसे होगी निगरानी?

bharatkhabar

एमसीडी चुनाव : आप ने जारी की 109 उम्मीदवारों की पहली सूची

shipra saxena