featured देश

ट्रिपल तलाक पर बोले ‘एजेंट विनोद’, इस प्रथा को नहीं मानता

saif kareena ट्रिपल तलाक पर बोले 'एजेंट विनोद', इस प्रथा को नहीं मानता

मुंबई। नवावों के नवाब सैफ अली खान हमेशा से ही किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखने के लिए सबसे आगे रहते है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। ट्रिपल तलाक की आए दिन सामने आ रही खबरों ने इस एजेंट विनोद को भी परेशान कर दिया है जिसके चलते सैफ ने तीन तलाक पर अपनी बेबाक राय लोगों के सामने रखी है।

saif kareena ट्रिपल तलाक पर बोले 'एजेंट विनोद', इस प्रथा को नहीं मानता

पटौदी खानदान के इकलौते वारिस सैफ अली खान का कहना है कि उन्होंने अपनी पहली पत्नी अमृता सिंह से निकाह किया था लेकिन उन्हें तलाक कानूनी प्रक्रिया के तहत दिया। साथ ही करीना से शादी भारतीय प्रावधानों के तहत की। उनका कहना है कि मेरे ऊपर मेरे बच्चों की जिम्मेदारियां थी और मैं तीन तलाक प्रथा को नहीं मानता इसीलिए मैंने भी ऐसे तलाक नहीं लिया था। मैंने जो भी किया वो कानून के दायरे में रहकर ही किया।

इसके साथ ही सैफ ने कहा कि उन्हें अपनी पहचान की वजह से परेशान का सामना नहीं करना पड़ा। लेकिन विश्व भर में आज इस्लाम के लिए नफरत और डर है जो कि काफी चिंतानजक है। हर मुसलमान को लगता है कि उसे जबरदस्ती सताया जाएगा और भेदभाव किया जाएगा। मुस्लिम और यहूदी जैसी कोई बात नहीं होती। लोग केवल मुसलमान का एक चित्र खींच देते है और कहते है कि ज्यादातार मुस्लिम ऐसा करते है। ये जरुर कहना चाहता हूं कि सभी लोगों की अपनी एक अलग पहचान होती है और जब हमें मुस्लिम कहकर पुकारा जाता है तो ये बहुत भयानक हो जाता है।

इस समय ट्रिपल तलाक एक हॉट केक जैसा बना हुआ है और आए दिन इससे प्रताड़ित मुस्लिम महिलाओं के मामले सामने आते है। फिलहाल तीन तलाक का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है।

Shipra ट्रिपल तलाक पर बोले 'एजेंट विनोद', इस प्रथा को नहीं मानता (शिप्रा सक्सेना) 

Related posts

नहीं मिले कांग्रेस नेता, न ही एल.जी जम्मू कश्मीर ने बुलाया

Rajesh Vidhyarthi

UP में पोलियो अभियान की शुरुआत, CM बोले-‘थोड़ी सी लापरवाही बच्चे के भविष्य को खतरा’

Aman Sharma

जन्मदिन विशेषः इस झगड़े की वजह से हुई थी राजनीति में ‘एंग्री यंग मैन’ के तौर पर एंट्री

Shailendra Singh