featured देश यूपी

सीएम योगी से बोला बुजुर्ग, साब ! इतै तो पीबे के पानी की भौत बड़ी समस्या है

kisan yogi सीएम योगी से बोला बुजुर्ग, साब ! इतै तो पीबे के पानी की भौत बड़ी समस्या है

झांसी। कोई कुछ भी कहे लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हकीकत छिप नहीं सकती है। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है सीएम योगी के आज के झांसी दौरे से जहां पानी की समस्या से उन्हें खुद रु-ब-रू होना पड़ा है। दरअसल अपने दौरे के दौरान जब उन्होंने ग्रामीणों से समस्या के बारे में पूछा तो ग्रामीणों ने अपनी सबसे पुरानी पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराते हुए कहा कि यहां पानी खारा है। आप चाहें तो पीकर देख लें।

kisan yogi सीएम योगी से बोला बुजुर्ग, साब ! इतै तो पीबे के पानी की भौत बड़ी समस्या है

अपने डेढ़ घंटे के निरीक्षण के दौरान सबसे अन्त में सीएम योगी टाकोरी गांव के लोगों से मिलने पहुंचे। जहां लोगों ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया और जब उन्होंने लोगों से पूछा कि यहां कोई समस्या तो नहीं। इस पर गांव के बुजुर्ग और अधेड़ एक स्वर में बोल उठे। साब! इतै तो पीबे के पानी की भौत बड़ी समस्या है। एक तो हैंडपंप पानी नई दें रए। ऊपर से पानी खारा है। यदि आप चाहें तो पीकर देख लें।

बस फिर क्या था उस बुजुर्ग की पुकार थी और योगी जी की आंखे जो अधिकारियों को देख रही थीं, जिससे वह भी सहम से गए थे। फिलहाल उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि यहां पर पेय जल संकट से निपटने के लिए जल्द ही पाईप लाइन बिछाई जाएगी। इससे लोग प्रसन्न हो गए।

Related posts

केरल में आदिवासी को बंधक बना कर पीट-पीटकर मार डाला

Rani Naqvi

Aaj Ka Panchang: जानें 05 अगस्त 2022 का पंचांग, नक्षत्र और राहुकाल का समय

Nitin Gupta

केरल में हालात लगातार हो रहे खराब, निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत

Rahul