featured देश

केरल में हालात लगातार हो रहे खराब, निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत

corona virus istock 1002462 1624879530 केरल में हालात लगातार हो रहे खराब, निपाह वायरस से 12 साल के बच्चे की मौत

केरल में रोजाना कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं । जो लगातार स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनी हुई हैं। अभी केरल कोरोना से पूरी तरह उभरा ही नहीं था कि एक और वायरस ने चिंता बढ़ा दी ।

कोरोना का कहर: 24 घंटे सामने आए 42766 नए केस, 308 की मौत

 

निपाह वायरस फैलने से मचा हड़कंप

कोरोना के साथ – साथ अब केरल में निपाह वायरस का खतरा भी बढ़ता दिख रहा है। वायरस के फैलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता फिर बढ़ती दिख रही है। ताजा मामलों को देखते हुए अभी केरला कोरोना से ही पूरी तरह निकल नहीं पाया है ऐसे में निपाह वायरस आने से लोगों में हड़कंप मच गया है।

12 साल के बच्चे की हुई मौत

केरल के कोझीकोड में निपाह वायरस की चपेट में आने से एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। पीड़ित लड़के के शरीर से नमूने लिए गए थे। जिन्हें पुणे के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान भेजा गया जहां उनमें निपाह वायरस की मौजूदगी की पुष्टि हुई है।

केंद्र ने भेजा राष्ट्रीय रोग नियंत्रण दल

जैसे ही निपाह वायरस की पुष्टि हुई केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र के दल को केरल भेजा। यह दल राज्य को तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।

क्या है निपाह वायरस ?

रिसर्च में यह पाया गया है कि जब चमगादड़ फलों को खाता है तो उसकी लार उन फलों पर लग जाती है। इसी से निपाह वायरस फैलता है। जो एक चिंता का विषय है।

 

 

Related posts

जान हथेली पर रख कोरोना मरीजों से मिलने पहुंच गए सीएम तीरथ, जानें फिर क्या हुआ

pratiyush chaubey

उत्तराखंड: कोरोना का प्रकोप हुआ कम, 24 घंटे में आए 5 हजार से कम केस

pratiyush chaubey

Lucknow : किसान महापंचायत में पहुंचे राकेश टिकैत, जानें क्या कहा

Neetu Rajbhar