यूपी

फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा

hardoi 7 फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा

हरदोई। यूपी के कई इलाकों में एटीएस की टीम छापेमारी कर रही है। छापेमारी की कड़ी में एटीएस की टीम ने हरदोई जिले के बघौली कस्बे में सिम का कारोबार करने वाले लोगों पर छापा मारा। बताया जा रहा है कि जिले में ये लोग फर्जी तरीके से सिम एक्टिवेशन का करोबार करते थे और कई तरह के ब्लैक मेलिंग वाले काम करते थे। छापेमारी के दौरान बताया जा कहा है कि टीम से लोगों भारी मात्रा में सिम बरामद किए गए है।

hardoi 7 फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा

मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग एक फर्जी कॉल सेंटर बनाकर एक्टिवेशन का कारोबार करते थे। कई सिम एक्टिवेशन मशीनें बरामद जिनकी कीमत लाखो में है। इन मशीनों से एक साथ 32 या 64 सिम एक्टिवेट किये जाते है।

rp ashish singh Hardoi Up फर्जी सिम का कारोबार करने वालों पर ATS की टीम ने मारा छापा आशीष कुमार सिंह, हरदोई संवाददाता

Related posts

यूपी विस चुनावः कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार

kumari ashu

गाजीपुर में सपा और बसपा पर बरसे केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा

kumari ashu

बाराबंकी सड़क हादसाः बिना परमिट के सवारी ढो रही थी बस, 32 बार कट चुका था चालान

Shailendra Singh