यूपी

ये दरगाह है हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक

hindu muslim 1 ये दरगाह है हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक

फतेहपुर। आज देश में धर्म के नाम पर कोहराम सा मचा हुआ है। वर्ग विशेष को निशाना बनाकर धर्म के नाम पर सियासी रोटियां भी सकीं जा रही है। मगर देश के एक कोने में एक ऐसी सूफी संत की दरगाह है। जहां पर सभी धर्मों के लोगों को देखा जा सकता।

hindu muslim 1 ये दरगाह है हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक

सालों पुरानी यह दरगाह जहां पर लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं और पूर्ण होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं। यहां मंगलवार से तीन दिवसीय उर्स के इस कार्यक्रम में भारी मात्रा में लोग चढ़ावा लिये संत के दरबार में दिखे। हजरत मखदूम ख्वाजा जलालुद्दीन नामक सूफ़ी संत का यह स्थान सात सौ वर्ष पुराना हैं।

दरगाह की खास बातें:-

यह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में है यह दरगाह
हथगांव ब्लॉक के पटटी शाह गांव में लगता है दरबार
हर साल मनाया जाता है बाबा का उर्स
दूर-दराज से दर्शन के लिए आते हैं लोग
किसी भी प्रकार के धर्म या जातिवाद की नहीं है परंपरा
हर समुदाय के लोग अपनी अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं
बुरी आत्माओं को चीखते-चिल्लाते देखा जा सकता है
rp MUMTAZ ISRAR Fatehpur ये दरगाह है हिंदू मुस्लिम की एकता का प्रतीक (मुमताज़ अहमद, संवाददाता)

Related posts

जेपी अड्डा ने कांग्रेस-सपा पर कसा तंज, कहा इनकी कोई विचारधारा नहीं

Rahul

यूपी में 14 दिनों पूर्व ही कर दी गई थी छात्र प्रशांत की हत्या

Anuradha Singh

यूपी चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की तैयारी, 14 सितंबर को अयोध्या में निकालेंगे तिरंगा रैली

Rani Naqvi