Breaking News देश

दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

SUPREME COURT दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

नई दिल्ली। दागी सांसदों और विधायकों, कार्यपालिका और न्यायपालिका से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों का निपटारा जल्द करने और एक बार दोषी होने पर उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मसले पर जवाब मांगा। केंद्र ने कहा कि वे आज ही जवाब दाखिल करेंगे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस पर अंतिम सुनवाई 12 जुलाई को करने का फैसला सुनाया।

Supreme Court दागी सांसदों, विधायकों के केस की याचिका पर केंद्र से जवाब तलब

अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने याचिका दायर कर मांग की है कि एक साल के अंदर विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका से जुड़े लोगों के खिलाफ आपराधिक मामलों का निपटारा हो और एक बार दोषी होने पर उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया जाए।

उन्होंने मांग की है कि ऐसे लोगों को चुनाव लड़ने, राजनीतिक दल का गठन करने और पदाधिकारी बनने पर रोक लगाई जाए। याचिका में ये भी मांग की गई है कि चुनाव आयोग, विधि आयोग और नेशनल कमीशन टू रिव्यू द वर्किंग ऑफ द कांस्टीट्यूशन द्वारा सुझाए गए महत्वपूर्ण चुनाव सुधारों को लागू करवाने का निर्देश केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को दिया जाए। याचिका में ये भी मांग की गई है कि विधायिका की सदस्यता के लिए न्यूनतम योग्यता और अधिकतम आयु सीमा तय की जाए।

Related posts

अमित शाह ने मिजोरम के आइज़ोल में नॉर्थ ईस्ट हैंडलूम और हस्तशिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन किया

Trinath Mishra

कुपोषण से 116 बच्चों की मौत पर मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस

shipra saxena

मध्यप्रदेश: जल्द ही कमलनाथ कर सकते हैं मंत्रिमंडल का विस्तार

Ankit Tripathi