featured Breaking News

यूपीः रामपुर में पलटे राज्य रानी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे

train यूपीः रामपुर में पलटे राज्य रानी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे

रामपुर। भारत में ट्रेन हादसे खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला यूपी के रामपुर जिले का है जहां पर राज्य रानी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे पटरी से उतर गए। बताया जा रहा है कि ये ट्रेन मेरठ से लखनऊ जा रही थी। फिलहाल इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिल रही है। रामपुर में कोसी पुल के पास हादसा हुआ है।

train यूपीः रामपुर में पलटे राज्य रानी एक्सप्रेस के 7 डिब्बे

मिल रही जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह पांच बजे के करीब मेरठ से रवाना हुई राज्यरानी एक्सप्रेस मुरादाबाद से होते हुए रामपुर जंक्शन के निकट ओस‍ियापुर के आउटर पर पहुंच रही थी, जब अचानक से ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों को जोर का झटका लगा।

एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतर गयी और जिसमें कई यात्री दुर्घटना के चपेट में आ कर घायल हो गए। अचानक से हुई दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को और बाद में रेल पुलिस को दी। आनन फानन में दुर्घटनास्थल पर पहुंची रेल अधिकारियों की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। वहां मौजूद लोगों की मदद से 24 से अधिक लोगों को बोगियों से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेजवाया गया।

मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों की टीम ने दुर्घटना के कारण रेल यातायात बाधित होने की स्थिती में बरेली कार्यालय को कुछ ट्रेनों के रूट बदलने के निर्देश ​दे दिए हैं।

 

Related posts

ऐतिहासिक मुलाकात: 12 जून को सिंगापुर में पहली बार मुलाकात करेंगे ट्रंप-किम

lucknow bureua

संसद से सड़क तक कृषि बिलों का विरोध, सड़को पर उतरे किसान

Samar Khan

योगी सरकार ने किसानों को दी राहत भरी खबर, खत्म होगी धान की खरीद सीमा, 1 सप्ताह में शुरू होंगे सभी 4500 क्रय केंद्र

Neetu Rajbhar