खेल

रियो ओलम्पिक: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भोकानाल

Bhokanal रियो ओलम्पिक: क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भोकानाल

रियो डी जेनेरियो। भारत के सिंगल स्कल्स रोअर दत्तू बावन भोकानाल शनिवार को बेहतरीन प्रदर्शन के साथ पुरुषों की पुरुषों की सिंगल स्कल्स रोइंग स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। दत्तू ने लागोआ स्टेडियम में आयोजित हीट-1 में छह चालकों के बीच तीसरा स्थान हासिल किया और अगले दौर के लिए क्वालीफाई करने में सफल रहे।

Bhokanal

भोकानाल ने 2000 मीटर की दूरी 7 मिनट 21.67 सेकेंड में पूरी की। क्यूबा के एंजेल फोर्नियर रोड्रिग्वेज 7 मिनट 6.89 सेकेंड समय के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि मेक्सिको के जुआन कार्लोस केबेरा ने 7 मिनट 8.27 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

भोकानाल ने 500 मीटर की दूरी 1.44.66 मिनट, 1000 मीटर की दूरी 3.36.48 मिनट में पूरी की। इसके बाद 1500 मीटर की दूरी वह 5.31.07 मिनट में पूरी कर में सफल रहे।

इस स्पर्धा में कुल छह हीट आयोजित होती है और प्रत्येक हीट में छह खिलाड़ी होते हैं। प्रत्येक हीट से शीर्ष-3 को क्वार्टर फाइनल में जगह मिलती है।

Related posts

IPL 2023 DC vs MI: जानिए कब, कहां और कैसे देखें दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मैच

Rahul

टेनिस :फेडरर हुए फाइनल से बाहर

Trinath Mishra

होप को हराकर विजेंदर बने डब्ल्यूबीओ एशिया पैसेफिक सुपर मिडिलवेट चैम्पियन

bharatkhabar