यूपी

योगी ने हजरत अली के जम्मदिन पर दी बधाई, ट्विटर पर हुए ट्रोल

yogi adityanath 1 2 योगी ने हजरत अली के जम्मदिन पर दी बधाई, ट्विटर पर हुए ट्रोल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नए नवेले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि हिंदूवादी नेता के तौर पर है। लेकिन इस भगवाधारी सीएम ने हनुमान जंयती के बाद सभी देशवासियों को हजरत अली के जन्मदिन पर बधाई दी। योगी के ट्वीट को देखकर लोग चकित रह गए और उनके इस शुभकामनाओं भरे ट्वीट पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे।

yogi adityanath 1 2 योगी ने हजरत अली के जम्मदिन पर दी बधाई, ट्विटर पर हुए ट्रोल

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, हजरत अली के जन्म दिन पर प्रदेशवासियों को बधाई।

 

योगी के इस ट्वीट के बाद जैसे मानों सोशल मीडिया पर ट्वीट का तांता लग गया। किसी ने उनके इस कदम को काफी सराहा तो किसी ने मन में जो आया वही लिख दिया। किसी नितिन निशांत नाम से शख्स ने लिखा, यही होनी चाहिए बदलते भारत की तस्वीर .. हम एक बने नेक बने ! हज़रत अली के जन्मदिन एवं हनुमान जयंती की सभी को बधाई ! वहीं वीर योद्धा नाम के व्यक्ति ने लिखा, आज आपको भी सेक्युलर बधाई देते देख मुझे यह विश्वास हो गया है कि सत्ता मिलते ही बड़े से बड़ा हिन्दुत्ववादी सेक्युलर बन जाता है।

बता दें कि योगी को एक कट्टर हिंदूवादी छवि के रुप में देखा जाता है। अगर आप उनके पहले के दिए भाषणों को सुनेगें तो शायद ही यकीन कर पाए। हालांकि सत्ता संभालने के बाद योगी यूपी में सबका साथ सबका विकास के नारे पर काम कर रहे है।

पढ़िए कौन थे हजरत अली?

हजरत अली इस्लाम धर्म के संस्थापक पैगंबर मुहम्मद के दामाद थे।

वे अपनी दरियादिली और मोटिवेशनल बातों के लिए जाने जाते हैं।

कहा जाता है कि हजरत मुहम्मद के गुजर जाने के बाद जिन लोगों ने हजरत अली को अपना इमाम चुना वो लोग शिया कहलाते हैं।

अगले पेज में पढ़े योगी की दूसरी कैबिनेट के बड़े फैसले

Related posts

लखनऊ: दूषित पानी की महापौर ने दिए जांच के आदेश

Aditya Mishra

निर्माण श्रमिकों की मदद के लिए आगे आई योगी सरकार, मिलेगी आर्थिक मदद

Aditya Mishra

सातवी कक्षा की छात्रओं से शिक्षक करता था अशलील हरकतें, मामला दर्ज

Rani Naqvi