यूपी

योगी ने हजरत अली के जम्मदिन पर दी बधाई, ट्विटर पर हुए ट्रोल

yogi adityanath 1 2 योगी ने हजरत अली के जम्मदिन पर दी बधाई, ट्विटर पर हुए ट्रोल

…सीएम योगी लाए आपके लिए कई सौगात

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार अपने फुल एक्शन में नजर आ रही है, लखनऊ में मंगलवार ( (11-04-2017) को कैबिनेट का बैठक में सरकार ने कई बड़े निर्णय लिए। आइए एक नजर में जानते हैं क्या हैं ये बड़े फैसले:-

Yogi cabinet योगी ने हजरत अली के जम्मदिन पर दी बधाई, ट्विटर पर हुए ट्रोल

योगी कैबिनेट के बड़े फैसले:-

  1. ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे, तहसील को 20 घंटे, बुंदेलखंड को 20 और जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली
  2. 14 अप्रैल को पावर फ़ॉर ऑल के तहत साढे पांच बजे केंद्र सरकार से करार होगा
  3. ट्रांसफार्मर खराब होने पर 48 घंटे में बदला जाएगा
  4. ट्यूबवैल पर लगे ट्रांसफार्मर 48 घंटे के अंदर बदला जाएगा
  5. पहले 72 घंटे में बदला जाता था
  6. प्रदेश के सभी ग्रामीण और शहरी इलाकों में लगने वाला सरचार्ज माफ किया जाएगा
  7. ऊर्जा विभाग के लोग ग्रामीण अंचलों में दिखने चाहिए
  8. आदेशों के पालन के लिए बनाया गया रोस्टर
  9. रोस्टर का सही ढंग से पालन होगा
  10. पिछली सरकारो ने जो भी आदेश दिए थे वो सिर्फ कागजों तक ही सीमित थे
  11. लापरवाही पर अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी
  12. आलू किसानों को बड़ी राहत दी गई
  13. लाख मेट्रिक टन आलू ख़रीदा जाएगा
  14. सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए है
  15. गन्ना किसानों को अविलंब भुगतान किया जाए
  16. पूर्व का भुगतान 120 के अंदर और वर्तमान का 14 दिन के अंदर भुगतान किया जाए
  17. चीनी मिल मालिकों को दिए गए सख्त निर्देश
  18. ज्यादा बकाया होने पर चार किस्तो में भुगतान कर सकते है
  19. कैग को या फिर कोई भी केंद्रीय एजेंसी को तुरंत कार्यवाही का आदेश दिया जाएगा
  20. कैग से कुछ प्राधिकरणों को आडिट करने का निवेदन किया था
  21. यूपीएससी के प्रतिभागियों को दो एटेम्पट करने का मौका दिया जाएगा
  22. 15 जून तक गड्डा मुक्त सड़क बनाने के निर्देश
  23. सभी जिलों को फॉगिंग कराने के निर्देश दिए गए है
  24. डेंगू और मस्तिष्क ज्वर से निपटने के लिए
  25. सभी अस्पतालों को दस बेड और इंतज़ाम करने के निर्देश दिए गए है
  26. 37 जिलों को खासकर ध्यान दिया जा रहा है जहाँ ये समस्या ज्यादा है
  27. उत्तर प्रदेश उप खनिज नियम के तहत बालू ढोने के लिए एक परमिट दिया जाएगा
  28. जिलाधिकारी के माध्यम से ई टेंडर के माध्यम से पट्टे दिए जायेंगे
  29. दस दस एकड़ के पट्टे जिला अधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा
  30. बुंदेलखंड के अंदर पानी की समस्या को दूर किया जाएगा

Related posts

राजधानी की सड़कों को लेकर मंत्री बृजेश पाठक ने दी अधिकारियों को Warning

Shailendra Singh

यूपी सरकार चला रही महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान, क्या अपराधों पर लगेगी रोक

Rani Naqvi

डॉ. कलाम की पुण्यतिथि पर सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, जानिए मेरठ से जुड़ा दिलचस्प किस्सा

Shailendra Singh