दुनिया

रियो में 2 लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त टिकट

Rio रियो में 2 लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त टिकट

रियो डी जेनेरियो। रियो ओलम्पिक के आयोजकों ने बच्चों के बीच 2 लाख टिकट मुफ्त बांटने का फैसला किया है। रियो ओलम्पिक आयोजन समिति के जनसंचार विभाग के कार्यकारी निदेशक मारियो आंड्राडा ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंजी स्पुतनिक के मुताबिक मारियो ने कहा कि बुधवार को करीब 65 हजार टिकट बेचे गए। उन्होंने कहा कि कुल टिकटों का 79 फीसदी हिस्सा मंगलवार तक बेचा जा चुका है।

rio olampic

मारियो ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के साथ 2.4 लाख बच्चे जुड़े हुए हैं। आयोजन समिति अपने अनुमानित आय तक पहुंच चुकी है और इसी कारण उसने बच्चों के बीच दो लाख टिकट मुफ्ट बांटने का फैसला किया है। मारियो ने यह भी कहा कि सभी महंगे टिकट बेचे जा चुके हैं। रियो ओलम्पिक का आगाज 5 अगस्त को होगा।

 

Related posts

हाईकोर्ट पहुंचे नवाज शरीफ और मरियम नवाज,जमानक के लिए की अपील

rituraj

ब्रिटेन की PM लिज ट्रस का इस्‍तीफा, कहा- महंगाई कम करने में रही नाकाम, लोगों से किए वादे नहीं कर सकी पूरे

Nitin Gupta

आलोचना से घिरे पेरिस समझौते को गलत बताने वाले ट्रंप

Srishti vishwakarma