दुनिया

रियो में 2 लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त टिकट

Rio रियो में 2 लाख बच्चों को मिलेगा मुफ्त टिकट

रियो डी जेनेरियो। रियो ओलम्पिक के आयोजकों ने बच्चों के बीच 2 लाख टिकट मुफ्त बांटने का फैसला किया है। रियो ओलम्पिक आयोजन समिति के जनसंचार विभाग के कार्यकारी निदेशक मारियो आंड्राडा ने इसकी घोषणा की। समाचार एजेंजी स्पुतनिक के मुताबिक मारियो ने कहा कि बुधवार को करीब 65 हजार टिकट बेचे गए। उन्होंने कहा कि कुल टिकटों का 79 फीसदी हिस्सा मंगलवार तक बेचा जा चुका है।

rio olampic

मारियो ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के साथ 2.4 लाख बच्चे जुड़े हुए हैं। आयोजन समिति अपने अनुमानित आय तक पहुंच चुकी है और इसी कारण उसने बच्चों के बीच दो लाख टिकट मुफ्ट बांटने का फैसला किया है। मारियो ने यह भी कहा कि सभी महंगे टिकट बेचे जा चुके हैं। रियो ओलम्पिक का आगाज 5 अगस्त को होगा।

 

Related posts

भारत से जंग करना चीन को पड़ेगा भारी, जानिए भारत के सामने कमजोर क्यों पड़ा चीन..

Mamta Gautam

भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा पर PM मोदी का प्रेस वक्तव्‍य

mahesh yadav

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को हराकर टेस्ट में पहली बार जीत का स्वाद चखा

bharatkhabar