featured Breaking News देश

उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे : दिल्ली सरकार

kejriwal उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे : दिल्ली सरकार

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली सरकार व उप राज्यपाल के बीच शक्तियों के बंटवारे के मामले में फैसला उप राज्यपाल नजीब जंग के पक्ष में आने के बाद दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने कहा है कि वह इस फैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी। दिल्ली सरकार के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, “फैसले के खिलाफ हम सर्वोच्च न्यायालय जाएंगे। अभी हम फैसले का अध्ययन करेंगे।” दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि उप राज्यपाल दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद की सलाह मानने को बाध्य नहीं हैं। उप राज्यपाल से परामर्श के बाद ही दिल्ली सरकार को कानून बनाना चाहिए।

kejriwal

जैन ने कहा कि फैसला चाहे जो भी हो, इस पर अंतिम फैसला सर्वोच्च न्यायालय की संवैधानिक पीठ करेगी। आप सरकार को जोरदार झटका देते हुए न्यायालय ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार निरोधी शाखा (एसीबी) केंद्र सरकार के अधिकारियों के खिलाफ जांच शुरू नहीं कर सकती। एसीबी से संबंधित सवाल का जवाब देते हुए जैन ने कहा, “दिल्ली सरकार को किसी भी तरह के भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई से रोक दिया गया है, फैसले में यही बात है।”उप राज्यपाल तथा दिल्ली सरकार के बीच दिल्ली में नौकरशाहों की नियुक्ति तथा अन्य मुद्दों पर तकरार के बाद दायर नौ विभिन्न याचिकाओं की सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय का यह फैसला सामने आया है।

 

Related posts

ऑस्ट्रिया में बढ़े कोविड-19 के मामले, 20 दिन का लगाया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन

Rahul

हेलीकॉप्टर सेवा बनाएगी वृंदावन कुंभ के दर्शन को मजेदार, प्रेम मंदिर से होगी शुरू

Aditya Mishra

70 से ज्यादा देशों तक पहुंचा कोरोना वायरस, मरने वालों की संखा 3 हजार के पार

US Bureau