featured Breaking News देश

सही सलामत घर लौटी 5 साल की सराह, सुषमा ने बहरीन को कहा शुक्रिया

Sarah 01 सही सलामत घर लौटी 5 साल की सराह, सुषमा ने बहरीन को कहा शुक्रिया

नई दिल्ली। बहरीन में अगवा हुई 5 साल की मासूम भारतीय बच्ची को मुक्त करा लिया गया है। इसकी जानकारी खुद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी। सराह की वापसी के बाद सुषमा ने बहरीन को शुक्रिया भी कहा है। बता दें कि बच्ची के अगवा हो जाने के बाज सुषमा खुद उसकी मदद के लिए आगे आईं थी, उन्होंने इस मामले पर उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया था।

5 वर्षीय सराह का बहरीन के व्यस्ततम क्षेत्र हूरा से तब अपहरण हो गया था जब उसकी मां ने उसे एक मिनट से भी कम समय के लिए कार में अकेला छोड़ दिया था। अपहरण की यह घटना कल शाम 7.15 गोल्डन सैंड्स अपार्टमेंट्स के पास में हुई थी।

हूरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद हताश परिवार ने फेसबुक पर एक पोस्ट है जिसे पूरे बहरीन में बड़ी मात्रा में लोगों ने साझा किया। बहरीन के गृह मंत्रालय ने सरहा की तलाशी के लिए एक अभियान चलाया था।

Related posts

 किशोर उपध्याय ने कि होटल, रेस्टौरेंट व्यवसाय से जुड़े व्यवसायियों बात, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

अखिलेश से मिले पहलवान नरसिंह, सीबीआई जांच का आश्वासन

bharatkhabar

​RBSE 12th Result 2023: 12वीं आर्ट्स के नतीजे जारी करेगा राजस्थान बोर्ड, ऐसे करें चेक

Rahul