featured Breaking News देश

दिल्ली में अचानक बिजली गुल, थम गई मेट्रो की रफ्तार

Delhi metro दिल्ली में अचानक बिजली गुल, थम गई मेट्रो की रफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की सेवा गुरुवार दोपहर बिजली चले जान से प्रभावित रही। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने बताया कि बिजली आपूर्ति में कटौती के कारण येलो लाइन और ब्लू लाइन सेवा प्रभावित रही। अधिकारी ने कहा कि दिल्ली ट्रांसको लिमिटेड से बिजली की आपूर्ति नहीं होने के कारण सुभाष नगर, द्वारका, छतरपुर और दिल्ली एयरपोर्ट जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन दोनों लाइनों को बिजली मुहैया नहीं करा सके।

Delhi metro

येलो लाइन हरियाणा के गुड़गांव के हुडा सिटी सेंटर स्टेशन को उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली स्टेशन से जोड़ती है। वहीं, इससे अधिक लंबी लाइन ब्लू लाइन पश्चिमी दिल्ली के द्वारका को उत्तर प्रदेश के वैशाली और नोएडा सिटी सेंटर स्टेशनों से जोड़ती है। अधिकारी ने बताया कि मेट्रो ने अन्य स्रोतों से बिजली का प्रबंध कर सेवा बहाल की, लेकिन ट्रेनों के फेरे प्रभावित हुए हैं।

यात्रियों ने बताया कि ट्रेन काफी धीमी गति से चल रही थीं और स्टेशन पर ज्यादा देर रूक रही थीं। अधिकारी ने कहा कि आधे घंटे बाद सेवाएं बहाल कर दी गईं।

Related posts

स्वामी सानंद ‘गंगा एक्ट’ के लिए 111 दिन से कर रहे थे अनशन,एम्स ऋषिकेश में ली अंतिम सांस

mahesh yadav

बिलौना बस अड्डे पर बनायें गयें स्टेजिंग एरिया, लोंगो का स्वास्थ्य टीम कर रही थर्मल स्क्रीनिंग

Rani Naqvi

आतंकियों ने किया सेना चेक पोस्ट पर घात लगाकर हमला, आंतकी सहित 4 मरे

Rani Naqvi